बरसात से पूर्व जिलाधिकारी ने देखा नगर की साफ सफाई और नाले की स्थिति : गोण्डा
विकास कुमार सोनी, संवाददाता
■पालीथिन के उपयोग न करने की अपील,वितरित किये कागज और कपड़े के थैले।
गोण्डा : आज प्रातः नवागत जिलाधिकारी ने नगर में भ्रमण कर गांधी पार्क के पास,गुरुनानक चौराहा एवं बस स्टॉप के पास नालों की सफाई का निरीक्षण किया एंव चोक नाले को देखा और अपने सामने ही सफाई कराया चोक नाले में पॉलिथीन न फेंकने की अपील की।
पालीथीन फेंकने के कारण नाले का चौक होना बताया,नालों में सील्ट और गंदगी होने के कारण नाले का चौक होना बताया, उन्होंने कहा कि लोग पॉलिथीन का उपयोग करना और नाले में फेंकना बंद कर दें,कूड़े को कूड़ा घर में डालें तो नाला चोक नही होंगे और न ही नगर में जलभराव की स्थित होगी, इस अवसर पर जिला अधिकारी ने स्थानीय लोगों को कपड़े और कागज के झोले का वितरण कर कहा इसका उपयोग करें यह हानिकारक नहीं होगा। जिलाधिकारी ने नगर परिषद को निर्देश दिया कि बारिश होने से पूर्व नाली नाले की सफाई कर दी जाए,ताकि बरसात के दौरान नाली चोक होकर जलभराव की स्थित न पैदा करें।