हज़रत शाह महबूब मीना साह की तारीख़े विसाल (पुण्यतिथि) पर प्रोग्राम जश्ने फ़ैज़ाने मुर्शिद सज्जादानशीन हज़रत शाह जमाल मीना साहब की सरपरस्ती में मनाया गया : गोण्डा

हज़रत शाह महबूब मीना साह  की तारीख़े विसाल (पुण्यतिथि) पर प्रोग्राम जश्ने फ़ैज़ाने मुर्शिद सज्जादानशीन हज़रत शाह जमाल मीना साहब की सरपरस्ती में मनाया गया : गोण्डा 

गोंडा : हज़रत शाह महबूब मीना साह  की तारीख़े विसाल (पुण्यतिथि) पर प्रोग्राम जश्ने फ़ैज़ाने मुर्शिद सज्जादानशीन हज़रत शाह जमाल मीना साहब की सरपरस्ती में मनाया गया। इस मौक़े पर दो अहम प्रोग्राम हुए जिसमें पहला प्रोग्राम आल इंडिया मुक़ाबला क़िरात और दूसरा प्रोग्राम मुसाबका खिताब(भाषण प्रतियोगिता) जिसमें पूरे हिन्दुस्तान से सैकड़ों प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना ऑडियो क्लिप भेज कर  हिस्सा लिया उनमें से 20 मेधावियों को चुना गया। मुक़ाबला क़िरात में मो0 समीर जिला रामपुर ने प्रथम, जावेद अहमद मऊनाथ भंजन ने द्वितीय और मो0 जहांगीर आलम सूरजपुर छत्तीसगढ़  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं भाषण प्रतियोगिता में मौलवी मो नफीस बलरामपुर , उ0 प्र0 ने प्रथम, मौलवी मो हाशिम रज़ा बाड़मेर राजस्थान ने द्वितीय और मो0 शकील गोरखपुर उ0प्र0 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इनके अलावा मो जाकिर आलम, मेंहदी हसन, शोएब अहमद, मो तौसीफ रज़ा, मो हाशिम, फिदा मोहम्मद, मसूद अहमद,आजम खान, मो तहसीन रज़ा, मो मामून,अब्दुल कादिर, मो वसी, अब्दुल खालिक एवं युनुस अली ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। दरबारे आलिया मीनाइया की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 51000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी, प्रमाण पत्र, बैग एवं पुस्तकें आदि भेंट किये गये।

दिन में कुल शरीफ की महफिल हुई जिसमें अकीदतमंदो ने खिराजे अकीदत पेश किया दुआख्वानी हुई जिसमें मुल्क की तरक्की, खुशहाली, एवं बीमारियों से छुटकारा की दुआ हुई।

रात्रि के जल्से में हिंदुस्तान के मशहूर आलिमे दीन मुफ्ती अख्तर हुसैन अलीमी साहब ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा जी ने पूरी जिंदगी मुल्क और क़ौम के लिए वक्फ कर दी और अपने पीर के बताये रास्ते पर अडिग रहते हुए दीन दुनिया के बड़े-बड़े कारनामे जमीन पर छोड़े जो सदियों तक मुल्क और क़ौम को खुशहाली और तरक्की देते रहेंगे।


वहीं मुल्क के मशहूर शाएर मो0 अली फैजी ने बाबा जी के कारनामों पे खूबसूरत कलाम पेश किया।

इनके अलावा मुफ़्ती अमानुर्रब साहब और मौलाना मुज़क्कीर हुसैन साहब ने लोगों को बाबा जी के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर क़ारी निसार अहमद मीनाई, डॉ लायक अली, मौलाना सैय्यद शहजाद, बाबा फकीर मोहम्मद, वली मोहम्मद, बजरंगी बाबू, राजेंद्र मिश्रा, असित श्रीवास्तव, विभूति मणि त्रिपाठी, तबरेज़ आलम मीनाई, एहसान मीनाई, रफ़ीक़ आलम मीनाई, साद आलम, उवैस मीनाई, एवं नूर अली समेत बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post