लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,साइबर अपराध विशेषज्ञ अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्रो को दिए टिप्स : गोण्डा

लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,साइबर अपराध विशेषज्ञ अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्रो को दिए टिप्स : गोण्डा

संवाददाता - विकास कुमार सोनी 

■ गोण्डा  एलबीएस कालेज में एएसपी ने छात्र छात्राओं         को दिए  टिप्स।

गोण्डा : लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज में  साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में साइबर अपराध विशेषज्ञ व जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्र छात्राओं को इंटरनेट बैंकिंग , एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड , ओलेक्स फ्राड वालेट / यूपीआई से सम्बन्धित धोखाधड़ी के मामलों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि फेसबुक व व्हाट्एप हैकिंग , बारकोड व फर्जी वेबसाइट के माध्यम से होने वाले फ्राड से बचने के सम्बंध में भी अवगत कराया । 


उन्होंने कहा कि फेसबुक , इंस्ट्राग्राम , वाट्स एप आदि सोशल साइट्स के माध्यम से हनी ट्रैप होने का खतरा ज्यादा रहता है । इसलिए हमें इससे सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है । इसके बावजूद यदि हम किसी प्रकार की साइबर अपराध की चपेट में आ गए हों या कोई किसी प्रकार से ब्लैकमेल कर रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क अथवा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दें । इसके अलावा नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल बलइमतबतपउमण्हवअण्पद पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं । समय से सूचना मिल जाने पर पुलिस आपको ज्यादा सहयोग करने की स्थिति में रहेगी । इसलिए जब भी किसी के साथ साइबर से जुड़ा अपराध घटित हो तो तत्काल उसकी सूचना जिम्मेदारों तक अवश्य पहुंचाएं । इस मौके पर प्राचार्य प्रो . रवीन्द्र कुमार पाण्डेय , मुख्य नियंता प्रो . श्याम बहादुर सिंह , प्रो . राम समुझ सिंह , डा . चमन कौर समेत कालेज के छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post