मोहर्रम में नई परंपरा से जुलूस निकालने व कई जगहों पर अराजकता के सम्बन्ध में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने डीएम को दिया मांग पत्र : गोण्डा

मोहर्रम में नई परंपरा से जुलूस निकालने व कई जगहों पर अराजकता के सम्बन्ध में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने डीएम को दिया मांग पत्र : गोण्डा

विकास कुमार सोनी, संवाददाता 


■ केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सूझबूझ से टला जिले का         उपद्रव,अराजक तत्व पर कार्रवाई की मांग।

गोन्डा : जनपद में केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के सूझ बूझ से अराजक तत्वों को शहर में उपद्रव करने से रोका गया | जिसके सम्बन्ध में केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर बीते 2 अगस्त को मोहर्रम में दसवीं के जुलूस को नई परंपरा स्थापित कर रानी बाजार के मुख्य बाजार से निकालने, नईसिरिया गांव में सातवीं मोहर्रम वाले दिन गांव में स्थित शिव मंदिर के शिव अरघा व कलश को जुलूस में सम्मिलित अराजक तत्वों द्वारा गिराए जाने व अन्य प्रकरणों को लेकर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा से भेंट कर एक पत्र सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।


केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण शुक्ला व महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डु के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी से भेंट किया मांग देकर अवगत कराया की मुहर्रम के समय अराजकता फैलाने के नियत से जानबूझकर मार्ग परिवर्तन करने व शिव मंदिर के पास अराजकता करने व नूरामल मंदिर के सामने से सातवीं के जुलूस को परंपरागत समय से न निकालने व धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगापुरवा में अनावश्यक विवाद उत्पन्न करने के विरोध में मांग पत्र सौंपा और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ल व महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डू ने संयुक्त रूप से बताया कि केंद्रीय दुर्गापूजा समिति जिले व नगर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु कृत संकल्पित है। इसीलिए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो एवं इसे समय रहते ही ऐसे अराजक - तत्वों के ऊपर लगाम लगाने व कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का कार्य प्रशासन करें इस हेतु यह मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया है प्रतिनिधिमंडल में भरत गिरि, अतुल श्रीवास्तव,आशीष मोदनवाल दिवाकर सोमानी, उमेश श्रीवास्तव इत्यादि सम्मिलित रहे।






Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post