ई-रिक्शा को सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया : गोंडा

ई-रिक्शा को सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया : गोंडा


फोटो : जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर ई रिक्शा को रवाना किया

गोंडा : जिला अधिकारी नेहा शर्मा व परिवहन विभाग के अधिकारियों के उपस्थित में  ई-रिक्शा को सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।आज दिनांक 17.07.2023 से सड़क सुरक्षा पखवाडे (17 जुलाई से 31 जुलाई 2023) की शुरूआत की गयी। जिलाधिकारी गोण्डा जिला अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा पखवाड़े के प्रथम दिन 17 जुलाई से कलेक्ट्रेट में तीन ई-रिक्शा को सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन प्रथम दो दिन शहरी क्षेत्रों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। इसके पश्चात वाहन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में (प्रति तहसील 03 दिन) जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेगा।उक्त अदगत पर लोगों में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक पैम्पलेट का वितरण भी किया गया और लोगों से नियमों के पालन की अपील की गयी। जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि प्रतिवर्ष हजारे लोग सडक दुर्घटनाओं में लापरवाही के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। नियमों के पालन से इसे रोका जा सकता है। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अजय कुमार ने लोगों से अपील की कि कृपया नियमों का पालन करके सड़क को मरघट होने से बचाये।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट  चन्द्र शेखर उपजिलाधिकारी सदर बीके सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री बबिता वर्मा, पी०टी०ओ०  शैलेन्द्र तिवारी संभागीय निरीक्षक (प्रावि०) संजय कुमार व टी०एस०आई मनोज पाठक तथा परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post