नीचे लावा जैसी सड़क ऊपर से प्रचंड धूप भी डिगा नहीं सकी आस्था : गोण्डा
■ मां वैष्णो देवी कौमारी माता मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य कलश यात्रा
विकास कुमार सोनी, संवाददाता
गोण्डा : नगर के बहराइच रोड स्थित मां वैष्णोदेवी कौमारी माता मंदिर के 17 वार्षिक उत्सव पर आठ दिनों तक चलने वाले अखंड श्री देवी भागवत के पहले दिन मंगलवार को नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा की अगुवाई पंडित रविशंकर कर रहे थे।
मंगलवार की सुबह दस बजे आसमान में सूरज अपनी प्रचंडता के साथ स्थिर हो गए। नीचे से उनकी प्रचंड ज्वाला से पृथ्वी का कण-कण लावा जैसे दहक रहा था। कंकरीट व सीमेंटेड रोड पर यह गरमी असहनीय थी। लेकिन इसकी परवाह किए बिना मां के सैकड़ों भक्त जयकारे के साथ निकल पड़े। कलश यात्रा में सबसे आगे गज, घोड़े, ढोल, नगाड़े और रथ पर आरूढ़ पंडित रविशंकर व मां कामाख्या रूपी छवि धारण कर साथ चल रहे थे।
गरमी की प्रचंडता कम करने के लिए पानी की बौछारे भी की गईं लेकिन उससे गरमी कम नहीं हुई। नग्न पैर सिर पर कलश और पीत वस्त्र धारण कर महिलाएं, बेटियां व छोटे बच्चों ने भगवान शिव के दरबार दुखहरन नाथ के लिए निकले। यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों की सुरक्षा के लिए नगर कोतवाल, सीओ व दर्जनों महिला पुलिस कर्मी भी इस आस्था के साथ चलते रहे। कलश यात्रा बाबा दुखहरन नाथ मंदिर पहुंची और यहां आशीर्वाद लेने के बाद यात्रा पटेल नगर के लिए निकली। यहां रास्ते में भक्तों ने फूल बरसाए और पेयजल की व्यवस्था की। इसके बाद गुड्डूमल चौराहा होते हुए यात्रा उतरौला रोड पर महाराजगंज तिराहे से भरत मिलाप चौराहा पहुंची। यहां भी लोगों ने स्वागत किया। चौक होते हुए यात्रा गुरुनानक चौराहे से कौमारी माता मंदिर पहुंची। यहां कलश की स्थापना पंडित रविशंकर ने कराई। मां के जयकारे आरती के साथ कलश यात्रा संपन्न हुई। इसके बाद देवी भागवत का शुभारंभ हो गया। यात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित अन्य भक्त भी शामिल हुए। यात्रा में कौमारी माता सेवा समिति की ओर से भक्तों के लिए जरूरी सेवाएं उपलब्ध करायी गई थीं। समिति के संरक्षक डा परमानंद गुप्ता, रमेश गुप्ता, अध्यक्ष डा अमित गुप्ता, डा आशीष गुप्ता, हीरू सभासद, सुखदेव गुप्ता, आनंद सहित तमाम सेवादार जुटे रहे।
■ अपराध निरोधक कमेटी के वालेंटियरों ने संभाली सुरक्षा
कलश यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने में अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, पप्पू प्रजापति एव सामिडिया प्रभारी विकास कुमार सोनी सहित दो दर्जन वालेंटियरों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले रखी। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने से लेकर अन्य सहूलियत कमेटी द्वारा उपलब्ध करायी गई। नगर पालिका व जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा।