जिला महिला अस्पताल से अपहृत बालिका बरामद , तीन गिरफ्तार : गोण्डा

जिला महिला अस्पताल से अपहृत बालिका बरामद , तीन गिरफ्तार : गोण्डा

संवाददाता, विकास कुमार सोनी


गोण्डा :  जिले के महिला अस्पताल से कल शाम अपहृत की गई तीन वर्षीय बालिका को देर रात कोतवाली नगर पुलिस व स्पेशल आपरेशन ग्रुप ( एसओजी ) की टीम ने एक संयुक्त • अभियान में बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । पुलिस टीम को डीआइजी व एसपी ने 50 हजार रुपए नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है । पुलिस अधीक्षक आकाश अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बरियार पुरवा निवासी श्रवण कुमार अपनी पत्नी पिंका को प्रसव के लिए गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग के वार्ड में भर्ती कराया था । सरवन की भाभी सुमन और उनकी तीन वर्षीय बेटी शालिनी भी साथ में अस्पताल आई थी । गुरुवार की शाम पिंका को आपरेशन में ले जाने पर श्रवण कुमार भी अपनी भाभी सुमन के साथ प्रथम तल पर स्थित ऑपरेशन कक्ष की तरफ और चले गए , जबकि शालिनी दूसरी मंजिल पर एमसीएच विंग में सो रही थी । कुछ देर के बाद परिजन जब दुबारा अपने कक्ष में पहुंचे तो शालिनी वहां नहीं मिली । अस्पताल से बच्ची के गायब होने की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया । सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता , सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह आदि तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए । आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची का अस्पताल से बाहर ले जा रहा है । एसपी ने बताया कि बालिका के पिता सपन कुमार राय उर्फ पिंटू पुत्र स्व . योगेन्द्र कुमार निवासी बरियार पुरवा की तहरीर पर स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 363 , 370 तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 81 के तहत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू की गई । बालिका को सकुशल बरामद करने के लिए नगर पुलिस के अलावा एसओजी , सर्विलांस व साइबर टीम को भी लगाया गया था । पुलिस टीम ने देर रात बस स्टाप के निकट अदम गोंडवी खेल मैदान के पास से सुषमा मिश्रा पत्नी धर्मीधर  मिश्रा निवासी नियावां थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा , शिवानी मजूमदार पत्नी तपन मजूमदार व प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू पुत्र बाबादीन पांडेय निवासी प्लाट नम्बर 02 , 03 , 04 गार्विट रोड फैजुल्लागंज थाना मडियांव लखनऊ स्थायी पता उमरी चौहान पुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर बालिका को सकुशल बरामद कर लिया । एसपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई कि सुषमा मिश्रा ने अपने भाई प्रदीप पाण्डेय उर्फ भोलू के सहयोग से अपनी मुंह बोली मौसी शिवानी मजूमदार ( जो निःसंन्तान है ) को बच्ची बेंचने के नीयत से अपहरण किया था । तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया । एसपी ने बताया कि देवीपाटन परिक्षेत्र के डीआइजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल तथा स्वयं उनकी तरफ से दोनों टीमों को 25-25 हजार ( कुल 50 हजार ) रुपए के पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है । घटना के अनावरण करने वालों में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह , एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम यादव , हृदय नारायण दीक्षित समेत सर्विलांस व साइबर सेल की टीम शामिल रही ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post