गोण्डा जिला के बजाज चीनी मिल कुंदुरखी के गन्ना किसान एक साथ एकत्रित हो कर बिना भुगतान चीनी मिल की पेराई सत्र शुरू न करने की मांग : अवध केसरी सेना

गोण्डा जिला के  बजाज चीनी मिल कुंदुरखी के गन्ना किसान एक साथ एकत्रित हो कर बिना भुगतान चीनी मिल की पेराई सत्र शुरू न करने की मांग : अवध केसरी सेना 

संवाददाता विकास कुमार सोनी 


जिला के  बजाज चीनी मिल कुंदुरखी के गन्ना किसान अवध केसरी सेना के बैनर तले एकत्रित हो कर बिना भुगतान चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू न करने की मांग



गोण्डा : चीनी मिल कुंदरकी के गन्ना की खबर आज अवध केशरी सेना के बैनर तले आज कलेक्ट्रेट परिसर मैं एकत्र हुए और बजाज चीनी मिल कुंदरकी के द्वारा विगत वर्ष का बकाया भुगतान इस वर्ष का पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व करने की मांग जिला अधिकारी के समक्ष रखी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अवध केसरी सेना प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह ने कहा हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं अवध केसरी सेना के सभी पदाधिकारी किसानों के साथ खड़े हैं हम लोग किसानों की समस्या को लेकर विगत वर्ष 23 दिन जेल में बताया है पर किसान की समस्या से मुंह नहीं मोड़ेंगे सरकार का रवैया किसानों के प्रति उदासीन रहा है जिसका परिणाम किसान अपने खेतों में परिश्रम करने के पश्चात फसल का मूल्य प्राप्त करने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राम प्रकाश तिवारी ने कहा जब हम किसान की समस्याओं को लेकर प्रशासन और नील के कर्मचारियों से वार्ता करते हैं तो प्रशासन प्रवांचना पुण्ड रवैया अपनाकर ऐन केन प्रकारेण आंदोलन को कुचलने का प्रयास करता है लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर इस बार अपने कारनामे में सफल नहीं होंगे क्योंकि विगत वर्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रशासन और नेताओं ने मिलकर किसानों को ठगने का प्रयास किया था लेकिन अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके हमारे आंदोलन से सरकार की लगी और सरकार को अपने एक बाहुबली संसद को मैदान में उतारना पड़ा एक फर्जी अध्यादेश की कापियां जारी करना पड़ा और सरकार की निद्रा भंग हुई थी परंतु परिणाम फिर वही ढाक के तीन पात जनता को गुमराह करने का प्रयास करते रहे साथ ही हम लोगों को अपने यहां के जनप्रतिनिधियों से जो अपने कर्तव्य से विमुख हो गए हैं जनता की आवाज को लोकसभा या विधानसभा में नहीं उठा पाते उनको भी सबक सिखाने का आह्वान करते हैं इस अवसर पर और कैसे भी सेना के प्रदेश अध्यक्ष नील ठाकुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह सूरज उपाध्याय कवि विवेक अज्ञानी समय कुमार शर्मा पवन कुमार सिंह संदीप सिंह अटल सिंह भोला सिंह सहित सैकड़ों किसान भाई उपस्थित रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि यदि मिल प्रशासन विगत वर्ष का गन्ना भुगतान किए हुए मिल चलाने की कोशिश करेगा तो किसान भाई चुप नहीं बैठेंगे और किसी भी हालत में बगैर भुगतान मिल नहीं देंगे


Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post