अमेरिका में रहकर भारतीय संस्कृति एवं कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ ही भारत देश व जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं : सुशील मिश्रा

अमेरिका में रहकर भारतीय संस्कृति एवं कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ ही भारत देश व जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं : सुशील मिश्रा

जिला संवाददाता, विकास कुमार सोनी


गोंडा  समाजसेवी सुशील मिश्रा ने रविवार को अमेरिका में श्री गुरु नानक देव सहज पाठ एवं लंगर का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया। जिस के मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह रहे स्थानीय समाजसेवी एवं अमेरिका में रहने वाले सुशील मिश्रा ने अपने पिता रंगू लाल मिश्रा एवं भाई निरंजन सिंह प्रेरणा से श्री गुरु ग्रंथ साहब गुरु नानक देव के सेवा में सर्व कल्याण हेतु सहज पाठ एवं भंडारा का आयोजन अमेरिका में किया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए गोंडा के लाल अमेरिका में भी रहकर अपनी संस्कृति एवं कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देश के संस्कृत का प्रचार प्रसार करते हुए देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जिसकी सराहना करते हुए देश-विदेश में रहने वाले लोगों को भी ऐसे कार्य करने के लिए लोगों से आवाहन किया।


अमेरिका में आयोजित भंडारे में गोंडा एवं भारत अन्य प्रदेशों में  के रहने वाले सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विभाग संयोजक  शारदा कांत पांडे, विधायक प्रतीक भूषण सिंह,बिधायक प्रेम नारायण पांडे, डाक्टर अरुण मिश्रा,निक्कू दुबे,बिधायक, विनय द्विवेदी, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने भी अमेरिका में रह कर समाजसेवी सुशील मिश्रा के कार्यों की सराहना करते हुए लोगों को उनके कार्यों से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। 

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post