गोंडा: पूरे हाड़ा गांव में तेंदुए ने बकरी को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत।
संवाददाता, विकास कुमार सोनी गोण्डा
गोंडा : जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे हाड़ा गांव में शनिवार को एक तेंदुए ने बकरी को अपना निवाला बना लिया। हालांकि ग्रामीणों के हांका लगाने पर तेंदुआ बकरी को छोड़कर पास के ही खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया। तेंदुए को रेंड पर चढ़ा देख ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के शोर से तेंदुए को भगाने की कोशिश की।
लगातार तेज आवाज के चलते तेंदुआ पेड़ से उतरकर गन्ने के खेत में भाग गया गांव में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है ग्राम प्रधान की तरफ से इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई है। वन दरोगा समेत पांच वनकर्मियों की टीम तेंदुए की तलाश में कांबिंग कर रही है।
पूरे हाडा गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार को दिन में गांव के बाहर कुछ लोग बकरी चरा रहे थे। इसी बीच गन्ने के खेत से निकलकर तेंदुए ने गांव के रहने वाले लल्लन की बकरी पर हमला कर दिया। बकरी को तेंदुए का निवाला बनता देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े।
गांव के शिव कुमार सिंह, राम किशुन, शैलेंद्र सिंह, हनुमान सिंह व दिनेश शर्मा ने बताया ग्रामीणों के शोर को सुनकर तेंदुआ पास के खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ पर जा चढ़ा। लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की लेकिन वह काफी देर तक पेड़ पर ही बैठा रहा। इसके बाद ट्रैक्टर की आवाज से तेंदुए को भगाने की कोशिश की गई।
ट्रैक्टर की आवाज सुनकर तेंदुआ पेड़ से उतरकर पास के गन्ने के खेत में जा छिपा। गांव में तेंदुए के आने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की को दी है। कुआनों रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बकाउल्ला खान ने बताया कि मौके पर वन दरोगा ओम प्रकाश दूबे व वनरक्षक स्वामीनाथ वर्मा के साथ पांच वनकर्मियों को मौके पर भेजा गया है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में कांबिंग कर रही है।