पहले चेकिगं के नाम पर छीने पैसे, अब फर्जी मुकदमें में फंसाने की दे रहे धमकी : कर्नलगंज, गोण्डा
■ पीड़ित न्याय के लिए अधिकारीयों का लगा रहा चक्कर
करनैलगंज गोण्डा : कोतवाली करनैलगंज मित्र पुलिस की कारगुजारियां इन दिनों चर्चा का विषय बनती जा रही है। अभी नरायनपुर मांझा की गुड़िया देवी का कुर्की प्रकरण शांत भी नहीं हुआ था, कि हल्का नम्बर एक नरायनपुर मांझा के ही निवासी रतनदीप पाण्डेय पुत्र जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय ने एसपी गोण्डा सहित अन्य उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर करनैलगंज पुलिस से बचने की गुहार लगायी है।
सोमवार को एसपी को दिये प्रार्थनापत्र की प्रति के साथ पीड़ित ने बताया कि विगत 19 जून को शाम आठ बजे वह गेहूं बेंचकर बाइक से वापस घर जा रहा था। नरायनपुर मोड़ के पास कोतवाली की सेकेंड मोबाइल पर मौजूद दरोगा अमर सिंह व अंकित सिंह सहित सिपाही रामबीर यादव ने चेकिंग के नाम पर रोक लिया। तलासी के दौरान उसके पास से 60 हजार रूपये मिले। जिस पर पुलिस कर्मियों ने कहा कि इतने रूपये कहां से लाये। गेहूं बेंचने की बात बताने पर तीनों ने मिलकर पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसके कपड़े फट गये। आसपास के ग्रामीणों ने कहसुन कर उसे पुलिस से छुड़ाया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उसके पास से मिला 60 हजार रूपया ले लिया। जिसकी शिकायत उसने एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों से की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब इन्ही पुलिस कर्मियों द्वारा सुलह के लिये बराबर धमकी दी जा रही है। सुलह न करने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की भी बात पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही है। पीड़ित रतनदीप ने बताया कि कोतवाली में तैनात ये पुलिसकर्मी लगातार उसकी तलाश कर रहे है। जिससे वह फिर किसी अनहोनी के डर से बाजार नहीं आ पा रहा है। इस विषय पर सीओ मुन्ना उपाध्याय का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो कार्यवाही की जायेगी।