अश्लील वीडियो कॉल के जरिये लोगों को करते हैं ब्लैकमेल : गोण्डा
संवादाता, विकास कुमार सोनी
गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र में अब तक 3 दर्जन से अधिक लोग जालसाजी का शिकार बन चुके हैं । और इसका सिलसिला लगातार जारी है । लोगों के नंबर पर अज्ञात नंबरों पर वीडियो कॉल आती है जिस पर लड़की का फोटो होता है और कॉल रिसीव करने के बाद व्यक्ति का चेहरा सामने आते ही फोन कट जाता है । फिर उस नंबर पर फोन आता है कि एक लड़की द्वारा आपके नंबर पर वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो बनाया गया है और अभी उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा । इसका झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा है । तो दूसरी तरफ अज्ञात नंबर से फोन आने के बाद लड़की से बातचीत होती है और अश्लील बातचीत करके उसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी के साथ साथ क्राइम ब्रांच दिल्ली का अधिकारी बताकर लोगों को ठगा जा रहा है । ऐसे ही करीब 3 दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं जिसमें तहसील के कुछ अधिवक्ता एवं तहसील के सामने के व्यापारी भी उसमें शामिल है । जो ठगी का शिकार हुए और वीडियो , ऑडियो वायरल होने की दहशत से उनके द्वारा भुगतान किया गया । लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अलग अलग नंबरों से फोन आता है और लड़की से बात होती है । लड़की धीरे धीरे अश्लील बातें करना शुरू कर देती है ऑनलाइन वीडियो कॉल से सेक्स करने की बात करते हुए वीडियो कॉल करके वीडियो बना कर लोगों को अवैध तरीके से वसूली का शिकार बनाया जा रहा है । हालांकि लोगों ने चोरी चुपके समाज के डर से पैसे दे दिए । कालर द्वारा बताए गए खाते में जमा कर दिए । किसी के द्वारा इसकी शिकायत नहीं की गई है । उधर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं है यदि शिकायत प्राप्त होती है तो निश्चित ही कार्रवाई होगी ।