विचार क्रांति अभियान को मूल्य रूप देने के उद्देश्य से प्रथम चरण में अंबेडकर चौराहा स्थित क्रांति स्तंभ के परिसर पर सद्वावाक्य लेखन जन जागरण हेतु प्रारंभ किया गया : गायत्री परिवार,गोण्डा
■ "हम बदलेंगे, युग बदलेगा! हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा !!"
गोण्डा : गायत्री परिवार के प्रत्येक परिजन का संपूर्ण विश्वास है । आजादी के अमृत महोत्सव के कालखंड में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के संकल्प 21वीं सदी उज्जवल भविष्य व सतयुग की वापसी का माध्यम विचार क्रांति अभियान होगा, यह उद्घोष परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने वर्षों पूर्व किया था ।
उस संकल्प की कड़ी में गायत्री शक्तिपीठ गोण्डा द्वारा विचार क्रांति अभियान को मूल्य रूप देने के उद्देश्य से प्रथम चरण में अंबेडकर चौराहा स्थित क्रांति स्तंभ के परिसर पर सद्वावाक्य लेखन जन जागरण हेतु प्रारंभ किया गया है ,जिसमें गायत्री परिवार से जुड़े सभी परिजन संकल्पित है व अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं आने वाले समय में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की के सहयोग से इस कार्यक्रम को विस्तार दिया जाना प्रस्तावित है, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेंद्र प्रकाश आर्य ने बताया परम पूज्य गुरुदेव ने हमेशा यह कहा है, कि वो व्यक्ति नहीं विचार हैं और विचार परिवर्तन के माध्यम से ही सतयुग की वापसी हो सकती है ,अतः सभी को अपने विचार शुद्ध करने चाहिए व राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान समर्पित करना चाहिए ,विचारों की शुद्धता से ही मनुष्य के भीतर देवत्व का उदय होगा और वह मानव महामानव के रूप में अपने समाज में स्थापित होकर है, ख्याति प्राप्त करता है । क्रांति स्तंभ के परिसर में लगभग 130 सदवाक्य लिखे जाने हैं, जिसका कार्य आरंभ हो चुका है 12 अगस्त तक जिसे पूर्ण करने का लक्ष्य है । गायत्री परिवार हमेशा से ही समाज और राष्ट्र को विश्व गुरु के रूप में संस्थापित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करता रहा है ।