विश्व हिन्दु परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर बजरंगदल अवध प्रांत के संयोजक शारदाकांत पाण्डेय ने कई कार्यकर्ताओ संग किया बैठक, और बताया कि

संगठन के स्थापना दिवस की तैयारी बैठक हुई विश्व हिंदू परिषद विभाग संयोजक बजरंगदल अवध प्रांत शारदा कांत पाण्डेय ने किया बैठक में आए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यो के बारे लोगों को किया सम्बोधित

संवाददाता विकास कुमार सोनी


गोण्डा : विश्व हिंदू परिषद दुनिया के 80 देशों में निरंतर कार्य कर रहा है। उसका उद्देश्य हिन्दू धर्म में जन्मा हर एक बच्चा विश्व हिंदू परिषद का सदस्य होगा। यह बात सोमवार को संगठन के प्रांत कार्याध्यक्ष राजदेव सिंह ने विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल विभाग अवध प्रांत के कार्यालय पर हुई एक बैठक के दौरान कही। 

विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस की तैयारी बैठक को लेकर श्री सिंह ने कहा कि संगठन की स्थापना 1964 को हुई थी। जिसे हिंदू धर्म से जुड़ा हर वर्ग जैन बौद्ध, सिख  आदि संतो द्वारा संगठन की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि संगठन हर वर्ष स्थापना दिवस का कार्यक्रम खंड व प्रखंड स्तर करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री के जनसंख्या नीति पर बोलते हुए कहा कि यह सरकार का एक अच्छा फैसला है। बढ़ती हुई जनसंख्या पर सभी को इस पर विचार करने की जरूरत है। क्योंकि साधन सीमित है और जनसंख्या बढ़ती ही जा रही है। जो कभी भी एक विकराल रूप ले सकती है।  बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए शारदाकांत पाण्डेय  विश्व हिंदू परिषद विभाग संयोजक बजरंगदल अवध प्रांत ने  बैठक में आए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यो के बारे में भी बताया गया।


इस मौके पर शारदाकांत पाण्डेय ने कहा कि यह संगठन बहुत पुराना है और इसमें विस्तार होता रहता है। उन्होंने कहा कि बजरंगदल, दुर्गावाहिनी व तमाम हिंदू संगठन सभी संघ से ही जुड़े है। इस मौके पर संगठन मंत्री राजेश कुमार, धनंजय मणि त्रिपाठी, समाजसेवी डॉ अरुण कुमार मिश्रा,  देव नारायण तिवारी, पं प्रमोद मिश्रा , रवि मोदनवाल, आकाश सागर, राजदेव शुक्ला , दिलीप मिश्रा , जोशिव सक्सेना, सुशील मिश्रा ,धर्मेंद्र, महेश तिवारी , पप्पू पांडे ,विवेक अग्निहोत्री, शक्ति तिवारी, समेत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।





Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post