शैख माे• ओवेश ने मिस्टर फेयरवेल एवं अनन्या श्रीवस्तव ने मिस फेयरवेल का ताज पहना : गोण्डा

शैख माे• ओवेश ने मिस्टर फेयरवेल एवं अनन्या श्रीवस्तव ने मिस फेयरवेल का ताज पहना : गोण्डा

गोंडा। स्थानीय मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज गोंडा में आज बीबीए/बीसीए अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं छात्र/छात्राओं हेतु फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। शाम 3:30 बजे महाविद्यालय गीत *"आन है बान है सबकी पहचान है-मीना शाह कॉलेज गोंडा की शान है"* को फरीहा, आफरीन, माहम, आयशा अनवर, प्रगति यादव ने सुमधुर स्वर में गाया तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में

पेन पेपर गेम, हिंग्लिश गेम,कलर ग्लास, कलर बॉल , पेंसिल कैच एवं दो मिनट में अपना पूर्ण परिचय प्रदान करने पर सर्वसम्मति से शेख़ मोहम्मद ओवेश को मिस्टर फेयरवेल एवं अनन्या श्रीवस्तव को मिस फेयरवेल का खिताब दिया गया। संस्था के मैनेजर श्री सईद हसन, सेंटर मैनेजर अजय टंडन एवं लेखा अधिकारी मो फ़िरोज़ खान ने सैश पहना कर पुरस्कृत किया। दोनों खिताबों पर रनर रहे शारिक एवं महविश ओवेश को अखिलेश पाठक ने पुरस्कृत किया। अनेक सांस्कृतिक कार्यकर्मो के भरपूर मनोरंजन के साथ फेयरवेल पार्टी का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में  शेख़ मसूद आलम, आजम,जीशान,अर्चित, शारिक,दीप्ति,उबैद,श्रेया,मुस्कान,अरीब,अकील, आदि ने भरपूर परिश्रम किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन हस्सान, अदनान, रैय्यान, प्रगति, अलहम्द, माहम ने किया। इस अवसर पर संस्था के मोनिका टंडन, तबरेज आलम, सुशांत श्रीवास्तव, विभूति मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र पांडेय,तौकीर आलम, इबारत अली,सुमित सिंह, तरुण श्रीवास्तव, देवशील गौरव, शिवम श्रीवास्तव,नूर अली, फरज़ाना ख़ातून, पूनम रस्तोगी, जावेद, आरिफ, शीबू आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post