अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा : गोण्डा

अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा : गोण्डा


गोंडा : अंबेडकर चौराहे पर स्थित निजी रेस्टोरेंट्स पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा की गई लगातार कार्रवाई से, व्यापारियों में काफी रोष है। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। ज्ञापन में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा की गई कार्रवाई एवं इसके समय को अनुचित करार देते हुए इस पूरे मामले में जिलाधिकारी महोदय से न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष केशव ठाकुर ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन को अपना रवैया  बदलना होगा। नगर अध्यक्ष किशन राजपाल ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय को यह सुनिश्चित करना चाहिए इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना होने पाए। जिससे व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए शांति पूर्वक अपना व्यापार कर सके और समाज को अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें।


         ज्ञापन सौंपने के अवसर पर सिंधी समाज के मुखिया एवं ईट भट्ठा व्यवसाई जयरामदास लधवानी, मथुरादास, मनोहर वलेचा,महेश वर्मा, रफीक, शशांक जयसवाल, भोला सिंह, मनीष तिवारी, अनिल कालानी, रवि ठक्कूर, प्रखर तिवारी, अशोक राहुजा शाहिद अली, मेहंदी हसन, सतीश ठक्कूर,नवीन ठक्कुर, नितिन वाधवानी, गुरदास ठक्कुर  आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post