इंकलाब फाउंडेशन ने अनाथालय में आश्रित बच्चों के साथ मनाई होली

इंकलाब फाउंडेशन ने अनाथालय में आश्रित बच्चों के साथ मनाई होली

■ हमारा उद्देश्य बच्चो के चेहरों पर बनी रहे मुस्कान -: डॉ डी के राव


गोंडा  : जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन द्वारा होली का त्यौहार अनाथालय में बच्चों के साथ मनाया गया साथ ही रंगोत्सव व होली सामग्री वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आर बी राव मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक व वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डी के राव व इंकलाब फाउंडेशन की संरक्षक किरण राव और विशिष्ट अतिथि के रूप में अवनीश सिंह, भानु प्रताप सिंह,  बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर चतुर्वेदी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह ने किया ।


     इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष  अविनाश सिंह ने बताया कि हर वर्ष होली का त्यौहार हमारी संस्था के द्वारा अनाथालय के बच्चों के साथ मनाया जाता है बच्चों को मिठाई, अबीर गुलाल, खिलौने, चिप्स, बिस्किट, कॉपी, किताब व अन्य चीजें भेंट की गई इस होली की सबसे बड़ी उपलब्धि बच्चों के चेहरों पर काफी खुशी रही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि हमारी संस्था का हमेशा यही प्रयास रहता है हम सबके लिए काम आ सके और दूसरों के चेहरे की मुस्कान की वजह बन सके इसीलिए हम हर वर्ष होली अनाथालय में ही मानते है डॉ डी के राव व डॉ किरण राव ने कहा कि असली खुशी तो इन बच्चों के साथ आती है हमारा प्रयास यही रहता है कि हर त्यौहार हम इन बच्चों के साथ ही मनाए ।

    नीलम राव और आकृति राव ने कहा कि हमे हर खुशी के पल को इन बच्चों के साथ मानाना चाहिए जिससे इनकी भी खुशी हमेशा बनी रहे रंगोत्सव कार्यक्रम में भानु कोहली, दिलीप जयसवाल, शिवम मंझवार, आयुष मिश्रा सहित कई लोग शामिल रहे ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post