भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र

भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र

● अगले 5 सालों तक सभी किसानों को सिंचाई पर मुफ्त बिजली

● गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान 

● कन्या सुमंगला राशि बढ़ाकर 15000 से 25000 

● भाजपा संकल्प पत्र -- सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगनी  किसान सम्मान निधि--- छात्राओं को स्कूटी---छात्रों को लैपटॉप और  उज्ज्वला योजना  के तहत तीन मुफ़्त सिलेंडर हर वर्ष

● होली दिवाली पर दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त

● 60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री बस यात्रा 

● प्रदेश के सभी नागरिकों को निश्चित अवधि में मिलेगी 339 सरकारी सुविधाएं

● मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर, बहराइच में बनेंगे एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर

● प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य यूपी के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में भव्य स्मारक


भाजपा "संकल्प पत्र" -  लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा संकल्प लेती है कि ₹5,000 करोड़ के कोष के साथ मिशन आत्मनिर्भर एसएचजी (SHG) की शुरूआत होगी, जिसके अंतर्गत 5 लाख नए महिला एसएचजी बनाई जाएं।लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित रूप से गरीब कल्याण मेला आयोजित किए जाएं, जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रदेशवासियों तक पहुंच सकें।लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि प्रदेश की भाषाओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए सूरदास ब्रजभाषा अकादमी, गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी, केशवदास बुंदेली अकादमी एवं संत कबीर दास भोजपुरी अकादमी स्थापित की जाएंगी।लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी गांवों का समग्र विकास होगा


● यूपी बीजेपी संकल्प पत्र में बड़ी घोषणायें-

● किसान सम्मान निधि को सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगुना किया जाएगा, कॉलेज जाने वाली छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को स्कूटी दी जाएगी,

● छात्रों को लेपटॉप दिया जाएगा, उज्ज्वला स्कीम के तहत तीन मुफ़्त सिलेंडर हर वर्ष दिए जाएँगे.

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post