1601 सैनिक मतदाताओं को मिल रहा है वोट डालने का मौका, तैयारियां जोरों पर

1601 सैनिक मतदाताओं को मिल रहा है वोट डालने का मौका, तैयारियां जोरों पर



क्यूआर कोड से गुजरेंगे सैनिकों के पोस्टल बैलेट

विधानसभा चुनाव में देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवान भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, इसके लिए जवानों को ऑनलाइन बैलेट पेपर भेजने की कार्यवाही जल्द ही शुरू होने वाली है।

 प्रभारी अधिकारी ईटीपीबीएस/जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि जिले में कुल 1601 सैनिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन द्वारा सैनिकों के मुख्यालयों पर यह पोस्टल बैलेट भेजने का काम शुरू होने जा रहा है। अब सैनिकों की ओर से मताधिकार के बाद भेजे गए पोस्टल बैलेट की जांच क्यूआर कोड से होगी। डाक के माध्यम से सीधे यह संबंधित विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 1601 सर्विस मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि सर्विस मतदाताओं में सेना के जवान, सेना के अफसर शामिल होते हैं। उनकी तैनाती अपने मूल निवास से दूर होने की वजह से इन्हें सर्विस मतदाता माना जाता है। जिले में अभी कुल 1601 सर्विस मतदाता है। प्रशासन की तरफ से इन सभी मतदाताओं को पोस्टल बैलेट भेजने का काम शुरू हो रहा है। 

उन्होंने बताया कि सैनिकों की तैनाती मुख्यालय पर ऑनलाइन ही यह मत पत्र भेजे जाएगें। इसके बाद सर्विस मतदाता वहां से इसे संबंधित रिटर्निंग आफिसर के पास पत्रों पर मुहर लगाकर विधानसभावार भेजे देंगे। मतगणना के दौरान इन सभी सर्विस मतदाताओं की क्यूआर कोड से जांच होगी, इसके बाद मतगणना में शामिल किया जाएगा। इन मत पत्रों का कलेक्शन आरओ या एआरओ द्वारा किया जाएगा तथा मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर भेजा जाएगा, जहां पर क्यूआर कोड से स्कैन करने व मिलान के बाद इन मतपत्रों को वैध मानते हुए गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्विस मतदाताओं के अलावा 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने भी पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सहमति दी है। जिले में अब तक 167 दिव्यांग मतदाताओं तथा 996 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं सहित कुल 1063 मतदाताओं ने फार्म 12 डी भेजकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सहमति प्रदान की है।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post