नवागत आयुक्त श्री एम.पी. अग्रवाल ने किया देवीपाटन मंडल का कार्यभार ग्रहण

नवागत आयुक्त श्री एम.पी. अग्रवाल ने किया देवीपाटन मंडल का कार्यभार ग्रहण

गोंडा  : नवागत आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एम.पी अग्रवाल ने आज सर्किट हाउस में पधारने के पश्चात निवर्तमान आयुक्त, श्री एस.वी.एस रंगाराव से देवीपाटन मंडल का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नवागत आयुक्त वर्ष- 1997 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत आयुक्त, ने शासन की प्राथमिकताओं से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि टीकाकरण व विधानसभा सामान्य निर्वाचन से संबंधित कार्यों सहित शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तत्परता के साथ कराया जायेगा।


 निवर्तमान आयुक्त, श्री एस.वी.एस रंगाराव ने नवागत आयुक्त को देवीपाटन मंडल में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों तथा जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही ने जनपद गोंडा में किए गए विकास कार्यक्रमों व प्रगति से अवगत कराया।

 बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य ने बताया कि जनपद बहराइच में मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा है तथा जनपद गोंडा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडल में कोरोना के कुल 54 मामले हैं, जिसमें सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी श्री सुरेश कुमार सोनी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 आनंद ओझा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अर्पित गुप्ता, उपनिदेशक पंचायत श्री आर. एस. चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post