यूपी में 7 चरणों में होगी वोटिंग, जानिए 403 में किस सीट पर कब होगा मतदान


यूपी में 7 चरणों में होगी वोटिंग, जानिए 403 में किस सीट पर कब होगा मतदान

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav 2022) का ऐलान कर दिया है। 7 चरणों में उत्तर प्रदेश में वोटिंग होनी है। जानिए 403 विधानसभा सीटों पर किस तिथि से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ-साथ स्क्रूटनी, नाम वापसी, चुनाव की तिथि और मतगणना को लेकर पूरी जानकारी


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा। यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा। पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी।


इसके अलावा चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों को डिजिटल चुनाव प्रचार पर ज्यादा जोर देने का आग्रह किया है। आयोग ने कोरोना की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कहा है कि 15 जनवरी तक कोई पदयात्रा, रोडशो, साइकल, बाइक रैली नहीं होगी। चुनाव आयोग कोविड की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लेगा।


■ पहला चरण

14 जनवरी को नोटिफिकेशन

21जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

10 फ़रवरी को मतदानदूसरा चरण

21 जनवरी नोटिफिकेशन

28 जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

14 फ़रवरी को मतदानतीसरा चरण

25 जनवरी नोटिफिकेशन

1 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

■ दूसरा चरण

21 जनवरी नोटिफिकेशन 

28 जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन 

14 फ़रवरी को मतदान

■ तीसरा चरण

25 जनवरी नोटिफिकेशन 

1 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन  

20 फ़रवरी को मतदान

■ चौथा चरण

27 जनवरी को नोटिफिकेशन

3 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशनपांचवां चरण

1 फ़रवरी नोटिफिकेशन

8 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

27 फ़रवरी को मतदान

■ पांचवां चरण

1 फ़रवरी नोटिफिकेशन

8 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

■ छठा चरण

3 फ़रवरी नोटिफिकेशन

11 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन

3 मार्च को मतदान

■ सातवां चरण

10 फ़रवरी को नॉमिनेशन

17 फ़रवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन


Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post