कर्नलगंज क्षेत्र में दो घरानों में ही राजनीति को केंद्रित रखने के लिये लल्ला एवं योगेश हुए एक

कर्नलगंज क्षेत्र में दो घरानों में ही राजनीति को केंद्रित रखने के लिये लल्ला एवं योगेश हुए एक


 ■ भंभुआ व बरगदी के बीच सिमटी दूरियां,लल्ला भैया व       योगेश प्रताप के जिन्दाबाद से गूँजा बरगदीकोट


कर्नलगंज, गोण्डा : विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज में वर्षों पुरानी राजनीतिक खाईं को पाटते हुये भंभुआ व बरगदी कोट के बीच की दूरियां आज सिमट गई। कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने बड़ा दाँव खेलते हुए अपने धुर विरोधी रहे पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह को अपने समर्थन का ऐलान कर दिया। जैसा कि पहले ही आशंका जताई गई थी कि राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी कुंवर अजय प्रताप सिंह 'लल्ला भैया' कतई चुप बैठने वाले नहीं हैं। मालूम हो कि दोनों घरानों के बीच हुई आपसी गुपचुप सन्धि के बाद सोमवार 31 जनवरी को दोपहर में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह अपने भंभुवा आवास से एक लम्बे काफिले के साथ निकलकर सीधे बरगदी कोट पहुँचे जहां लल्ला भैया के दोनों सुपुत्रों द्वारा उनकी अगुवानी की गई और वह सीधे राजभवन के अन्दर पहुँचकर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया से मिले। वहीं लंबी गुफ्तगू के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि किसी बड़े मुद्दे के लिए दिल भी बड़ा करना पड़ता है। लल्ला भैया ने अपना दिल बड़ा किया है,हमारे कार्यकर्ताओं ने अपना दिल बड़ा किया है। उन्होंने कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा कि हमारे और लल्ला भैया के बीच में कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी केवल राजनीतिक विचारधारा अलग थी। 

मौजूदा राजनीति हालात पर हुई आपसी समझौते को लेकर उन्होंने चौंकाने वाला एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इसके पहले भी वर्ष 1984 में जब उनके पिताजी उमेश्वर प्रताप सिंह कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और भारी मतों से विजयी हुये थे तब आज जैसी परिस्थितियों में स्व.बाबा मदन मोहन सिंह का बड़ा आशीर्वाद मिला था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1984 के चुनाव में परसपुर से सूर्यकांत सिंह एडवोकेट जनता पार्टी उम्मीदवार थे। प्रेस वार्ता के दौरान लल्ला भैया के सुपुत्र कुँवर शारदेन मोहन ने कहा कि कर्नलगंज की जनता व उसके  सम्मान को बिकने नहीँ देंगे इसके लिए कुछ भी करना पड़े तो किया जायेगा। इस प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ने का संकेत दिया। इस दौरान दोनों दिग्गजों केेेे समर्थक काफी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post