घाघरा नदी के बीच टापू पर नाव से पहुॅचकर, ड्रोन की मदद से अवैध शराब के निष्कर्षण के खिलाफ गोण्डा पुलिस का बड़ा अभियान

घाघरा  नदी के बीच टापू पर नाव से पहुॅचकर, ड्रोन की मदद से अवैध शराब के निष्कर्षण के खिलाफ गोण्डा पुलिस का बड़ा अभियान

आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस की बडी कार्यवाही, करीब 4,500 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 10 हजार कुण्टल लहन नष्ट


पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देशन जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबंगज पुलिस को अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 30.01.2022 को प्र0नि0 नवाबगंज संतोष कुमार सिंह द्वारा टीमें गठित कर जैतपुर मांझा क्षेत्र के घाघरा नदी के बीचो-बीच स्थित टापू में अवैध शराब का निर्माण करते 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 4,500 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 10 हजार कुण्टल लहन नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा तथा पूरे जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध ड्रोन से सर्तक निगरानी रखी जा रही है। उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्र0नि0 नवाबगंज व उनकी पुलिस टीम को 25,000 रूपये से पुरस्कृत किया गया।


Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post