प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा का पोर्टल खुला, 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं मत्स्य पालक- नन्हेलाल

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा का पोर्टल खुला, 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं मत्स्य पालक- नन्हेलाल


गोंडा  : मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य नन्हे लाल ने बताया है कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के अन्तर्गत विभागीय ऑनलाइन पोर्टल शासन से खोल दिया गया है। उन्होंने मत्स्य पालकों से अपील की है कि मत्स्य पालक विभागीय पोर्टल  http://fymis.upsdc.gov.in पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अन्तिम तिथि 13 जनवरी 2022 है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल  http://fymis.upsdc.gov.in व विभागीय वेबसाइट  http://fisheries.upsdc.gov.in पर देखा जा सकता सकता है। इसके मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में अथवा टोल फ्री नम्बर 18001805661 पर काॅल करके जानकारी ली जा सकती है।


विज्ञापन



Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post