कोविड वैक्सीनेशन के लिए जनसेवा केन्द्रों पर निःशुल्क होगा पंजीकरण
गोंडा :- अपर जिलाधिकारी/सचिव डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी राकेश सिंह ने बताया है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधा केन्द्रों(काॅमन सर्विस सेंटरों) को खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की गई है कि वह प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक मास्क व सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियों का पूर्णतः पालन करते हुए दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हेतु निःशुल्क आनलाईन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। इस सम्बन्ध में एडीएम द्वारा समस्त सीएससी संचालकों को आदेश निर्गत कर दिए गए हैं।
Tags:
Gonda News