सीएम योगी आदित्य नाथ की मंशा पर पानी फेरती कार्यदायी संस्था कैसे बनेगा पर्यटन स्थल "सगरा तलाब":- गोण्डा

सीएम योगी आदित्य नाथ की मंशा पर पानी फेरती कार्यदायी संस्था कैसे बनेगा पर्यटन स्थल "सगरा तलाब :- गोण्डा 

गोंडा :- नगर स्थित सगरा तलाब का इतिहास बहुत पुराना है, इसका निर्माण सत्तरहवी शताब्दी में गोण्डा नरेश शिव प्रसाद सिंह ने करवाया था वह कृष्ण के अनन्य भक्त थे और इसी के समीप भव्य मन्दिर का निर्माण भी करवाया था।तदनुसार अट्ठारहवीं शताब्दी में  रानी भगवंत कुवारि ने सगरा तलाब के मध्य में एक टापू पर गोर्वधन पर्वत कृष्ण कुंज, श्याम सदन ,गोपाल बरसाना आदि का निर्माण कराया।जो आज भी सगरा तलाब के बीचो-बीच खण्डहर के रूप में विद्यमान है । 

वर्तमान  विधायक प्रतीक भूषण सिंह  सगरा तालाब के सौन्दर्यकरण कराने के उद्देश्य से मुख्यमंन्त्री से अपील की सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इस अपील को स्वीकार किया और सगरा तलाब को पर्यटन स्थल बनाने के लिए  घोषणा कर दी लेकिन सीएम योगी की मंशा पर पानी फेर रही कार्यदायी संस्था ,शासन से 90 लाख 55 हजार रुपये सेंगसन भी हुआ था बजट 27 लाख 16 हजार रुपये जारी भी की गई थी पहली किश्त पहली किस्त भी नही खर्च कर पाई कार्यदायी संस्था शासन को पैसा वापस भेजना चाहती है।वजह का खुलासा नही हो पाया है। उत्तरप्रदेश आवास विकास परिषद अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा ने डीएम को लिखा पत्र ।आवास विकास परिषद की कार्यशैली से नाराज है विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post