ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक लाख छ: हजार सात सौ अस्सी रुपये (₹ 1,06,780/-) पीड़ितों को कराया वापस, साइबर सेल ने कसा शिकंजा तो मिली रकम, पीड़ितों ने कहा धन्यवाद गोण्डा पुलिस

ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक लाख छ: हजार सात सौ अस्सी रुपये (₹ 1,06,780/-) पीड़ितों को कराया वापस, साइबर सेल ने कसा शिकंजा तो मिली रकम, पीड़ितों ने कहा धन्यवाद गोण्डा पुलिस


टीम गोंडा जागरण Daily News
गोंडा : जनपद गोण्डा में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राज करन नय्यर व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री महेंद्र कुमार द्वारा जनसामान्य को समय-समय पर जागरूक किया जाता रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साईबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया जाता रहा है। जिसके अनुक्रम में साइबर सेल गोण्डा द्वारा पिछले एक माह में कई मामलों में ऑनलाइन ठगी करने वालो से ठगी गई रकम को पीड़ितों के खाते में वापस कराया है। 1- भारतीय थल सेना में नियुक्त जवान अभिषेक मणि तिवारी नि0 थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को शिकायत दर्ज करायी कि एक अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 30 हजार रूपये की धनराशि निकाल ली गयी है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, साइबर सेल टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जालसाजों के चंगुल से पूरी रकम वापस कराने में कामयाबी हासिल कर लिया | 2-करनैलगंज के जीतेन्द्र गुप्ता को फोन कॉल कर स्वंय को बैंक का कर्मचारी बताकर आवश्यक जानकारी एवं ओ0टी0पी0 पूछकर उनके बैंक खाते से निकाली गयी रकम में 10000.00 रु वापस कराए | 3-इटियाथोक के शुभम गुप्ता के ₹ 8971.00 , 4-कोतवाली नगर के दिवाकर तिवारी के ₹ 4400.00 , 5- अशहर खान के ₹1405.00 उनके बैंक खाते में वापस कराये | 6-कोतवाली नगर के ही अनिल यादव को फ्रॉड कॉल पर QR कोड स्कैन करवा कर जालसाजों ने ठगी की जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए  ₹ 23867.00  वापस कराये | 7-उमरीबेगमगंज के संजय चौहान के ₹1088.00, 8- नन्द किशोर के ₹1999.00 वापस कराये| 9-नवाबगंज के राजमणि यादव ने एक मित्र की हैक फेसबुक आईडी पर फ्रॉड के खाते में ₹5000 ट्रांसफर कर दिए थे जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रूपये वापस कराये एवं आईडी की रिकवरी की गयी| 10- कोतवाली नगर के आरिफ खान के ₹6450.00 11- सहबाज खान के ₹10000.00 एवं 12-आवास के नाम पर ₹3600.00 की ठगी के शिकार बल्लू को उनकी पूरी रकम वापस कराई गयी |  साइबर सेल के आरक्षी हरि ओम टंडन ने बताया कि साइबर ठगी से बचने हेतु ऑनलाइन ट्रांजेक्सन में पैसे फंस जाने पर कभी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल से कतई न सर्च करें ,सम्बंधित कंपनी के एप में ही कांटेक्ट नंबर होता है वही से सम्पर्क करें | किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन कॉल पर चाहे वह आपकी कोई भी जानकारी आपसे बताये,कभी भी बैक डिटेल, एटीएम डिटेल न शेयर करें | whatsapp/फेसबुक पर किसी भी लिंक को न खोलें ,आपके मैसेज बॉक्स में आये किसी सन्देश को किसी अन्य को न शेयर करें |बैंक/UPI कभी भी आपसे आपके खाते की डिटेल phone पर नहीं मांगता| olx या किसी एप से गाड़ी, मोबाइल या कुछ अन्य खरीदारी के लिए एडवांस पेमेंट कभी न करें , सामान मिलने के बाद ही पेमेंट करें |

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post