अयोध्या के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी धोती कुर्ते में आ रहे हैं नजर

अयोध्या के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी धोती कुर्ते में आ रहे हैं नजर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर भूमि पूजन करने के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं इस दौरान पीएम ने धोती और कुर्ते में नजर आ रहे हैं इस बीच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशवासियों की 492 साल की प्रतीक्षा आज गुरुवार को खत्म हो जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित मुहूर्त में भूमि पूजन के साथ मंदिर निर्माण की आधारशिला का भी पूजन करेंगे एवं आधारशिला A9 प्रस्तर खंडों में होंगी इनमें नंदा ब्रदर जया लिखता पूरा अजीता अपराजिता शुक्ला व सौभाग्य निशानी पूजन के बाद इन सिलाओ को राम मंदिर में सुरक्षित रखा जाएगा पुणे न्यू के लिए ग्रह ग्रह का गहराई में उत्खनन होने पर रामलला के सिंहासन के ठीक नीचे इन्हें रखवाया जाएगा आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो राम जन्मभूमि पहुंचेंगे मोदी के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम के अनुसार वह पूर्वाहन 11:30 बजे साकेत महाविद्यालय के ग्राउंड पर विमान से उतरेंगे और सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन करने जाएंगे वह बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे इसके साथ ही उसी परिसर में दुर्लभ परिजात का पौधा रोपण भी करेंगे.

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post