कोविड लेवल - 1 अस्पताल के दावों का दम टूट गया : गोण्डा

कोविड लेवल - 1 अस्पताल के दावों का दम टूट गया :  गोण्डा


टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़ 
गोण्डा  : यहाँ प्रशासन के दावे तो बहुत बड़े-बड़े हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और है आज की रिपोर्ट है कोविड-19 लेवल 1 हरिपुर की यहां करो ना संक्रमण के मरीजों का उपचार हुआ काढ़ा नहीं तंग करने का आरोप है पूरे हॉस्पिटल में गंदगी का ढेर लगा हुआ जैसा कि आप तस्वीरों में देख पा रहे हैं, मरीज केवल अच्छी इम्यूनिटी पावर से कोरोनावायरस से ठीक हो के जा रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि इतनी गंदगी की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा भी तय है, जहां पर करोना संक्रमण से बचाने व संक्रमित हो गए मरीजों को चिकित्सीय लाभ देने के लिए शासन ने ढेरों धनराशि उपलब्ध करा रही है वहीं जिले में इसकी बंदरबांट कर कमाई का जरिया बना रखा गया है यह आरोप करोना पॉजिटिव होने वाले लेवल वन हॉस्पिटल हरिपुर में भर्ती हुए सभासद के प्रतिनिधि ने भी लगाया हैl

जहां पर नजर जाए वहीं पर कूड़ा व गंदगी :- लेबल वन हॉस्पिटल हरिपुर में सोशल मीडिया पर गुरुवार को जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वहां पर हर तरफ कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है जहां मरीजों का बेडशीट है उसके नीचे भी गंदगी पड़ी हुई है बाथरूम तो किसी गटर से कम नहीं और बात हो रही है प्रशासन की स्वच्छता की जब लेबल 1 हॉस्पिटल का यह हाल है तो आगे आप समझ सकते हैं

Level-2 में भेजने की साजिश तो नहीं स्टाफ की:- एसएससी पीएम हरिपुर में मरीजों के साथ होते दुर्व्यवहार व केवल लेबल टू में भेजने की साजिश का आरोप मरीजों द्वारा लगाया है जहां मरीजों से प्रतिदिन के हिसाब से मोटी रकम की वसूली की जाती है।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post