अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार



टीम गोण्डा जागरण डेली न्यूज़
उतरौला : बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत थाना कोतवाली उतरौला में दो व्यक्तियों के अवैध तमंचा और कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। क्राइम स्पेक्टर मोहम्मद यासीन खान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि दो अपराधी बलरामपुर की ओर से उतरौला की ओर आ रहे हैं। जिनके पास कुछ अवैध हथियार भी हैं। सूचना पाकर मुहम्मद यासीन खान अपने आरक्षियों के साथ फक्कड़ बाबा मंदिर पर घेरा डाल खड़े हो गए। जब दोनों व्यक्ति फक्कड़ बाबा मंदिर के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो वह भागने लगे पुलिस की मजबूत घेराबंदी के कारण वह भागने में सफल नहीं हुए। और बुलेट मोटरसाइकिल की एजेंसी के पास दौड़ा कर पकड़ लिए गए।
उनकी तलाशी और पूछताछ के पश्चात पता चला कि बनसू उर्फ प्रदीप तिवारी पुत्र अर्जुन तिवारी निवासी ग्राम बिरमापुर थाना इटियाथोक जनपद गोंडा उम्र करीब 29 वर्ष के पास से एक तमंचा 315 बोर व २ कारतूस 315 बोर से अदत एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के एक अदत मोबाइल ₹210 और एक मोटरसाइकिल टीवीएस विक्टर संख्याUP43AF8762 रंग काला तथा दूसरे अभियुक्त धर्मेंद्र दुबे पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ दुबे काशी देवरिया कला थाना खरगूपुर जिला गोंडा उम्र लगभग 25 वर्ष के पास से एक तमंचा 12 बोर्ड तथा दो जिंदा कारतूस 12 बोर तथा 5atm विभिन्न बैंकों के व एक सैमसंग का मोबाइल फोन बरामद हुआ। गिरफ्तारी और बरामदी आधार पर मु. अ.स.355/20धारा418,420 पंचम बनाम बनसू उर्फ प्रदीप तिवारी तथा धर्मेंद्र दुबे उर्फ सोनू के विरुद्ध मु.अ.स.355/20धारा 3/25आर्म एक्ट बनाम बनसू उर्फ प्रदीप तिवारी  मु.अ.स. 355/20 धारा 3/25 आर्म एक्ट धर्मेंद्र दुबे उर्फ सोनू के विरुद्ध पंजीकृत के माननीय न्यायालय भेज दिया है

■ADVERTISMENT









Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post