गोण्डा जनपद में बदमाशो ने करनैलगंज के व्यवसायी के बच्चे का किया अपहरण, चार करोड़ मांगी फिरौती

गोण्डा जनपद में बदमाशो ने करनैलगंज के व्यवसायी के बच्चे का किया अपहरण, चार करोड़ मांगी फिरौती

टीम गोण्डा जागरण Daily News
गोण्डा : जनपद के कर्नलगंज कस्बे में आज दोपहर में  एक व्यवसायी के छह वर्षीय पुत्र का अपहरण कर फोन पर परिजनो से चार करोड़ रूपये की फिरौती माँगी गयी ,घटना के बाद से ही जिले के बाहर जाने वाले सभी रास्तो को सील कर सघन जाँच की जा रही है, आपको बता दे कि पूरा मामला गोण्डा जनपद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मोहल्ला गाड़ी बाजार में एक गुटका पान मसाले के प्रतिष्ठित विक्रेता राजेश कुमार गुप्ता के छ: वर्षीय पौत्र का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि एक कार से  आये कुछ लोगो ने खुद को स्वास्थ्य टीम का बताते हुऐ यह स्पष्ट किया कि मोहल्ले में मास्क मास्क और सैनिटाइजर बेचने आए थे।बताया जा रहा है कि जब राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो उन्होंने सेनिटाइजर देने को कहा और छ: वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए गए कि गाड़ी से सेनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं। इतना कहकर बदमाश निकले और गाड़ी के पास पहुंचते ही बच्चे को लेकर फरार हो गये।अपहरण की जानकारी परिवार वालों को तब हुईं जब बच्चे के पिता हरि गुप्ता के मोबाइल पर बदमाशों ने कॉल किया। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि 4 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर लो। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया, कोतवाल राजनाथ सिंह और चौकी प्रभारी रणजीत यादव पहुंच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने नगर के प्रत्येक मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। घटना दिन में करीब 01:30 बजे की है। देर शाम तक मामले में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है, घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कोतवाल राजनाथ सिंह का कहना है कि अपहृत बच्चे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है,जांच की जा रही है।

संवाददाता आकाश कुमार सोनी 

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post