अपहृत व्यापारी का बेटा सकुशल बरामद, मांगी थी चार करोड़ की फिरौती : करनैलगंज, गोंडा

अपहृत व्यापारी का बेटा सकुशल बरामद, मांगी थी चार करोड़ की फिरौती : करनैलगंज, गोंडा
एसटीएफ की टीम ने सकुशल किया बरामद व्यापारी का बेटा- फोटो गोण्डा जागरण Daily News.

टीम गोण्डा जागरण Daily News
गोंडा के करनैलगंज इलाके से अपहरण हुए व्यापारी के बेटे को बदमाशों से सकुशल बरामद कर लिया है। एसटीएफ की टीम और बदमाशों के बीच गोंडा के करनैलगंज में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं। एसटीएफ ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।आपको बता दें कि करनैलगंज इलाके के एक पान मसाला व गुटखा व्यवसायी हरि गुप्ता के पांच साल के बेटे नमो का शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने आधे घंटे बाद फोन करके चार करोड़ की फिरौती मांगी। शुक्रवार दोपहर करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में स्थित कस्बा पुलिस चौकी के पीछे कुछ लोग कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर आए। वे जब हरि गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो सैनिटाइजर देने की बात कही और नमो को सैनिटाइजर देने के बहाने कार के पास ले गए और गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए। जिसके बाद इस मामले में एसटीएफ की टीम भी लगाई। डीजीपी मुख्यालय ने इस मामले पर सीधी नजर रखी। इस मामले में डीजीपी कार्यालय ने गोंडा के पुलिस कप्तान से तलब की रिपोर्ट तलब की।शनिवार की सुबह एसटीएफ की टीम और बदमाशों की मुठभेड़ हुई, जिसमें अपहृत नमो को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। टीम ने चार बदमाशों की गिरफ्तार किया है, इनमें एक महिला भी शामिल है।
गिरफ्त में आए बदमाशों में सूरज पांडेय सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा, छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे, उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा, दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा शामिल हैं।

संवाददाता आकाश कुमार सोनी

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post