अधिवक्ताओं के चैम्बर व कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों को किया गया सेनीटाइज : गोण्डा

अधिवक्ताओं के चैम्बर व कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों को किया गया सेनीटाइज : गोण्डा

•जिलाधिकारी ने कोविड-19 से बचाव हेतु जनपदवासियों से की अपील

टीम गोण्डा जागरण Daily News

गोण्डा : कलेक्ट्रेट परिसर में एक अधिवक्ता की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में स्थितअधिवक्ताओं के चैम्बर्स व कार्यालयों को सैैनीटाइज कराया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी ने पूरे कचेहरी परिसर  तथा कार्यालयों को सैनीटाइज कराया। कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ लिपिक सुरेन्द्र कुमार ने स्वयं सैनीटाइजेशन का कार्य किया।

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अधिवक्ताओं, कचेहरी में आने वादकारियों व जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो गया है। जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्ति लगातार मिल रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में जनपद के समस्त नागरिकों की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसलिए जनपद के सभी नागरिक स्वयं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से यदि बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलंे। घर से बाहर निकलते वक्त सभी नागरिक मास्क एवं मुंह ढकने के लिए घरेलू गमछे का प्रयोग अवश्य करें। यात्रा के दौरान, बाजारों में, कार्यालयों में सभी माल्स में तथा अन्य स्थानों पर सभी नागरिक मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी सुनिश्चित करें, ताकि सभी जनपदवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।जिलाधिकारी ने समस्त वाणिज्य संस्थानों, कार्यालय अध्यक्षों उद्यमियों का भी आह्वान किया है कि उनके द्वारा भी अपने-अपने संस्थानों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से कराएं। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों का यह भी चेतावनी दी है कि कोविड-19 को लेकर जिन नागरिकों के द्वारा जनपद में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाएगा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर रूप से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित भी कर रहा है ताकि जनपदवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से आह्वान किया है कि वे कोरोना के संबंध में जागरूक बने रहें और जागरूकता ही कोरोना से बचाव है। उन्होंने कहा है कि सभी नागरिक अपने दैनिक जीवन में मास्क का प्रयोग करें और बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें ताकि सभी जनपदवासी स्वस्थ बने रहें। उन्होंने अधिवक्ताओं से भी अपील की है कि वे वादकारियों को मास्क प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित करें।

संवादाता आकाश कुमार सोनी

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post