युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने यूपी पुलिस में 13 हजार भर्तियों की तैयारी की तेज

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने यूपी पुलिस में 13 हजार भर्तियों की तैयारी की तेज


टीम गोंडा जागरण Daily News

पुलिस विभाग में 13 हजार पदों पर भर्तियों की तैयारी तेज हो गई है। इसके तहत पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने मिनिस्टीरियल  संवर्ग के 1250 से अधिक पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने बताया कि इस साल के अंत तक सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक के 6 हजार, कारागार व घुड़सवार पुलिस के लगभग 2500 और अग्निशमन विभाग में लगभग तीन हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं।

इनकी भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इन सभी विभागों में जो भर्तियां होनी हैं, वे आरक्षी के पद की हैं। अध्यक्ष ने बताया कि सभी भर्तियों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके बाद आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में एक माह से अधिक का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि स्थितियां सामान्य रहीं तो बोर्ड नवंबर-दिसंबर में भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने की कोशिश करेगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने की कार्रवाई शुरू होगी। 

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post