पीयूष ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर जनपद व भारत का बढ़ाया मान : गोण्डा

पीयूष ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर जनपद व भारत का बढ़ाया मान : गोण्डा

गोण्डा : पोखरा में आयोजित हुई तीसरी माउंट एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे स्थानीय जेल रोड निवासी पीयूष राजभर ने भारत का नेतृत्व करते हुए जूनियर अंडर 51 किलो भार वर्ग में बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका व नेपाल के खिलाड़ी को परास्त कर रजत पदक अर्जित कर जनपद व देश का नाम गौरवान्वित किया पीयूष राजभर वर्ष 2021- 22 के सर्वश्रेष्ठ मंडल के खिलाड़ी चयनित हो चुके पीयूष के जनपद वापसी पर विद्यालय गांधी विद्या मंदिर राधा कुंड के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया तो वहीं गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने गांधी पार्क में पीयूष का स्वागत किया गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि पीयूष उन तमाम खिलाड़ियों के रोल मॉडल के रूप में उभर कर आया है जो खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य सवारना चाहते हैं पीयूष ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर कुछ कर दिखाने की चाहत हो तो सुविधाएं आड़े नहीं आती उसके पिता कन्हैयालाल व  माता तरुणा राजभर अपने बेटे की उपलब्धि से काफी प्रसन्न है।


गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जल्द ही सम्मान समारोह का आयोजन कर जिलाधिकारी गोंडा द्वारा पीयूष को सम्मानित कराया जाएगा इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनीता कनौजिया उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉक्टर ओ. एन .पांडे, डॉआलोक अग्रवाल, उमेश शाह, संजू छाबड़ा ,संतोष गुप्ता ,डॉ ज्योत्स्ना डॉ सुवर्णा, अजय शंकरश्रीवास्तव ,विवेक मणि श्रीवास्तव, जसप्रीत छाबड़ा ,सुमित दत्ता, डॉ अभय श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post