"आयुष्मान दिवस" के अवसर पर टाउन हॉल गांधी पार्क में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया : गोण्डा

"आयुष्मान दिवस" के अवसर पर टाउन हॉल गांधी पार्क में  आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया : गोण्डा




गोण्डा : लोकल फार लोकल माननीय प्रधानमंत्री  द्वारा 15 अगस्त 2020 के अभिभाषण में समस्त देशवासियों को आवाहन किया साथ ही यह भी संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया गया कि स्थानीय स्तर पर जो भी उत्पाद तैयार होते हैं , उन्हें क्रय भी करें उनकी आर्थिक स्थिति सुदृण करने हेतु उत्पादकता बढाने हेतु उत्साहवर्द्धन भी करें ।

स्थानीय उत्पाद को वैविक उत्पाद के रूप में परिवर्तन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी हम सभी उपभोक्ताओं की है । कोरोना महामारी में स्थनीय उत्पादकताओं द्वारा ही आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी, जिससे प्रेरित होकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना की गयी । उक्त कड़ी में ही भारत सरकार द्वारा एम ० एस ० एम ० ई ० उद्योगों को जीवित बनाये रखने हेतु आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की गयी । साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि यदि हमें आत्मनिर्भर बनना है , तो कृषि के साथ - साथ एम० एस० एम० ई० को भी बढ़ावा देना होगा । एम० एस ० एम ० ई ० क्षेत्र में रोजगार सृजन की आपार सम्भावनाओं के दृष्टिगत निवेश का दायरा भी बढाया गया है । वर्तमान में सूक्ष्म उद्योगों में निवेश की धनराशि 1.00 करोड व टर्नओवर 5.00 करोड लघु उद्योगो में रू 0 10.00 करोड व टर्नओवर 50.00 करोड एवं मध्यम उद्योगों में रू 0 50.00 करोड तथा टर्नओवर 250.00 करोड की सीमा निर्धारित की गयी है । अमेरिका में भी एम ० एम ० एम ० ई ० की परिभाषा उपरोक्तानुसार है ।

 माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को 1 ट्रिलियन अर्थव्यस्था बनाने के लिए । स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु अनेक योजनायें लागू की गयी है , जिसके कम में ही एम ० एम ० एम ० ई ० पॉलिसी 2017 लागू की गयी । वर्तमान में एम ० एस ० एम ० ई ० पॉलिसी 2020 को सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृति किया चुका है । शीघ्र ही शासनादेश के उपरान्त लागू किया जायेगा । विभाग द्वारा संचालित रोजगारपरक योजना यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम , मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद- एक उत्पाद वित्तपोषण योजना लागू की गयी है । उक्त के अतिरिक्त विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से समाज के अविकसित कर्मकारों / हस्तशिल्पयों को अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास है । योजनान्तर्गत प्रशिक्षण व ट्रेड से सम्बन्धित टूलकिट के साथ ₹ 1500 / - लाभार्थी मानदेय डी ० बी ० टी ० के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है । जिलाधिकारी  के कुशल नेतृत्व व मुख्य विकास अधिकारी  के .. मार्गदर्शन में योजनान्तर्गत प्रदेश स्तर पर प्रगति प्रथम स्थान व पंचम स्थान पर है । निर्यात के क्षेत्र में भी प्रदेश स्तर पर जनपद गोण्डा का स्थान अत्यन्त सम्माननीय है , जिसके लिए समस्त जनपद वासी धन्यवाद के पात्र है । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षत  घनश्याम मिश्रा , जिलाध्यक्ष , भा ० ज ० पा ०  अमर किशोर कश्यप  द्वारा संयुक्त रूप से की गयी । कार्यक्रम की रूप रेखा के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग , सभी सम्मानित अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया । वोकल फार लोकल के सम्बन्ध गोण्डा जिलाधिकारी  द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी । कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय , सहायक आयुक्त उद्योग एवं अपर सांख्यिकीय अधिकारी उपस्थित रहे । जनपद के अधिकारियों व भा ० ज 0 पा 0 के पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी का सम्यक् रूप से अवलोकन किया गया एवं वोकल फार लोकल को चरितार्थ करते हुए खरीदारी में सभी लोगों ने बढ़ चड़कर हिस्सा लिया अन्त में अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु प्रसन्नता प्रकट की गयी तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन को सम्पादित कराये जाने हेतु आग्रह किया गया ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post