जिलाधिकारी ने कटरा सरयू घाट करनैलगंज व बाबा बरखंडी नाथ महादेव मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
गोण्डा : जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार ने आज मंगलवार को सरयू कटरा घाट करनैलगंज, बाबा बरखंडी नाथ महादेव मंदिर करनैलगंज का औचक निरीक्षण कर आगामी 30 अगस्त,2022 को आयोजित होने वाले कजरीतीज के पावन अवसर पर जलाभिषेक के संबंध में बाबा महादेव मंदिरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। इसके साथ ही मंदिर पर उपस्थित संबंधित अधिकारी व मंदिर के महंत को निर्देश देते हुए कहा कि जलाभिषेक होने से पहले मंदिर पर सारी व्यवस्थाएं तैयार कर ली जाएं ताकि जलाभिषेक के दिन आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होने पाये। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित एसएचओ करनैलगंज को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन पर सरयू कटरा घाट व जलाभिषेक होने वाले मंदिरों के पास पार्किंग व्यवस्था तथा आने जाने वाले लोगों के लिए ट्राफिक आदि सभी व्यवस्थायें पहले से ही सही कर लिया जाय।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, खंड विकास अधिकारी करनैलगंज, ईओ नगर पालिका करनैलगंज, एसएचओ करनैलगंज मयटीम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
■महर्षि पतंजलि पॉलिटेक्निक कॉलेज करनैलगंज का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी डा० उज्जवल कुमार ने महर्षि पतंजलि पॉलिटेक्निक कॉलेज करनैलगंज का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान वहां पर व्यवस्थाएं ठीक ना होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा वहां पर उपस्थित निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिये।