हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष शारदा कांत पांडे अपने जन्मदिन पर वृद्धा आश्रम में रह रही माताओं को फल व गौशालाओं में जाकर पशुओं को चारा खिलाकर लिया आशीर्वाद लिया।
■रामभारी में एक निर्धन गरीब की लड़की के शादी में ₹51000 का आर्थिक सहायता मदद के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया
रिपोर्ट विकास कुमार सोनी
गोंडा : हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदा कांत पांडे ने जी के जन्मदिन पर फेसबुक व्हाट्सएप और फोन के माध्यमों से बधाइयां देने वाले लोगों की लगी रही वही श्री पांडे ने अपने जन्मदिन पर जनपद की समस्त गौशालाओं में सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया की सभी गौशालाओं में जाकर पशुओं को गुड व चारा खिलाये तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर पेयजल के लिए प्याऊ लगाते हुए ग्राम पंचायत रामभारी के एक निर्धन व गरीब के लड़की के शादी के लिए ₹51000 का आर्थिक सहायता देते हुए फल हलुवा व शरबत का वितरण किया ।
गोंडा जनपद के हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदा कांत पांडे निवासी जानकीनगर ने अपने जन्मदिन पर वृद्धा आश्रम पहुंचकर सैकड़ों से अधिक वृद्धाओं को हलवा, फल व का वितरण करते हुए शहर के अंबेडकर चौराहा ,कचहरी चौराहा बस स्टाप, महिला चिकित्सालय सहित विभिन्न स्थानों पर शरबत प्याऊ जल लगाया गौशालाओं में जाकर पशुओं को चारा खिलाया तथा क्षेत्र के रामभारी में एक निर्धन गरीब की लड़की के शादी में ₹51000 का आर्थिक सहायता देते हुए लोगों को गरीब असहाय व निर्धन लोगों के मदद के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। हिंदू युवा वाहिनी जिला जिलाध्यक्ष शारदा कान्त पाण्डेय ने लोगों से कहा कि लोगों का सेवा भाव से सहयोग करने से बड़ा कार्य कोई कार्य नहीं है । ऐसी स्थिति में लोगों को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारीकरनी चाहिए।इसमें डाक्टर अरुण मिश्रा,सुशील मिश्रा , हेमंत सिंह, राजन मिश्रा ,आकाश मिश्रा ,सुनील दुबे निक्कू दुबे, सत्यदीप पांडे, आकाश सागर, देव नारायण तिवारी, रवि , शनि सिंह, दिवाकर तिवारी, आदि सहित पूरे जनपद से अन्य जगह से आए हुए लोगों ने हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष शारदा कांत पांडे को फुल व अंग वास्त व मिठाई खिलाकर बधाइयां दि