रंजीत ने सर्वोच्च अंकों से उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा

रंजीत ने सर्वोच्च अंकों से उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा

खोड़ारे (गोंडा)। ब्लॉक बभनजोत के औसानी बुजुर्ग धर्मदासडीह निवासी रंजीत वर्मा ने यूजीसी नेट की परीक्षा इतिहास विषय से टॉप किया है। रंजीत वर्मा के पिता धर्मदास वर्मा खेती किसानी का काम करते हैं। इनकी माता कृष्णा देवी गृहिणी हैं। रंजीत वर्मा अपने बहन भाइयों में सबसे छोटे हैं।प्रारंभिक शिक्षा दीनदयाल इंटर कॉलेज निपनिया से पूरी की। बीए और एमए की परीक्षा आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज, बभनान से की है। पीएचडी डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कर रहे हैं। यूजीसी नेट परीक्षा में 99 प्रतिशत से अधिक अंक पाने का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया है। इनकी सफलता पर अशोक वर्मा, बबलू पाठक, दिनेश चौधरी, घारीघाट विद्युत सब स्टेशन के जेई धनंजीव कुमार, शिव दयाल सिंह, ओबैर्दुरहमान, नंदलाल, प्रदीप कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की है।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post