मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू, प्रेक्षकों ने डीएम संग किया निरीक्षण : गोंडा

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू, प्रेक्षकों ने डीएम संग किया निरीक्षण : गोंडा


गोंडा  : बुधवार को विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण एलबीएस पीजी कालेज में प्रारम्भ हो गया। इस अवसर पर प्रेक्षकों ने डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार के साथ प्रशिक्षण कार्य का मुआयना किया।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कक्षों में जाकर प्रशिक्षण कार्य को देखा तथा कार्मिकों को सचेत करते हुए कहा कि वे लोग ईवीएम, वीवीपैट आदि की हर बारीकी को अच्छी तरह समझ लें ताकि मतदान के दिन उन्हें कोई परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने पोस्टल बैलेट से मतदान कार्मिकों के मतदान कार्य को भी देखा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक शशांक त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिदिन दो पालियों में कुल दो हजार कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरान्त कार्मिकों का प्रशिक्षण टेस्ट भी लिया जाएगा तथा फेल होने वाले कार्मिकों को पुनः प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो इसके लिए प्रशिक्षण शुरू होने व समाप्ति के समय दो बार उपस्थिति ली जाएगी तथा अनुपस्थिति कार्मिकों के विरूद्ध निलंबन के साथ ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने प्रेक्षकों को बताया कि कार्मिक प्रशिक्षण में आने वाले हर कार्मिक को कोरोना से बचाव हेतु फ्री में आयुष किट भी प्रदान की जा रही है।

निरीक्षणों के दौरान डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीसी मनरेगा संत कुमार, डीडी एग्रीकल्चर शैलेन्द्र शाही, बीएसए आरपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post