ईओ की निरंकुश कार्यप्रणाली से दिन में भी जलती हैं हाईवे पर स्थापित स्ट्रीट लाइटें

ईओ की निरंकुश कार्यप्रणाली से दिन में भी जलती हैं हाईवे पर स्थापित स्ट्रीट लाइटें

गोण्डा : जिले में एक तरफ जहां विद्युत विभाग बिजली संकट से जूझ रहा है,वहीं दूसरी ओर नगर कर्नलगंज क्षेत्र में हाइवे पर स्थापित स्ट्रीट लाइटें दिन में भी जलती रहती हैं। जिस पर विद्युत विभाग ने नाराजगी जताते हुये सुधार न करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जिससे जिम्मेदार अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद की निरंकुश कार्यप्रणाली उजागर हो रही है

मामला नगरपालिका परिषद कर्नलगंज व विद्युत विभाग से जुड़ा है,नगर कर्नलगंज में गोंडा लखनऊ हाईवे पर प्रकाश की व्यवस्था के लिये नगर पालिका परिषद कर्नलगंज द्वारा स्ट्रीट लाइट स्थापित कराया गया है। शनिवार की दोपहर में भी स्ट्रीट लाइटें जलती रही। जबकि विभागीय जानकारी के मुताबिक इसके देखरेख के लिये कर्मचारी भी नियुक्त हैं लेकिन जिम्मेदार अधिशाषी अधिकारी की निरंकुश कार्य प्रणाली के चलते लाइट की देखरेख कर रहे कर्मचारी मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं। जिससे कस्बे में बड़े पैमाने पर विद्युत का दुरुपयोग हो रहा है। उक्त संबंध में विद्युत वितरण खण्ड तृतीय कर्नलगंज के अधिशाषी अभियंता प्रसून त्यागी ने नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि दिन में सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट का जलना नपाप के जिम्मेदार लोगों की उदासीनता है। उन्होंने कहा कि यदि नगरपालिका परिषद द्वारा इसमे सुधार नही किया गया तो कार्रवाई की जायेगी। वहीं नपाप की अधिशाषी अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर संपर्क नहीं हो सका।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post