डीएम ने डायट पर कार्यरत कर्मी की असामयिक मृत्यु पर व्यक्त की गहरी संवेदना

डीएम ने डायट पर कार्यरत कर्मी की असामयिक मृत्यु पर व्यक्त की गहरी संवेदना 

नशे की हालत व बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की  जनसामान्य से की अपील

 गोंडा : जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने स्पीड ब्रेकर से सड़क दुर्घटना में घायल डाॅयट गोण्डा में कार्यरत कर्मी की दुखद और असामयिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा जनसामान्य व बाइकर्स से अपील की है कि वे नशे की हालत में कदापि वाहन न चलाएं। इसके साथ ही यह भी अपील की है कि हेलमेट का प्रयोग जरूर करें तथा बाइक पर ट्रिपलिंग कतई न करें।

     जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0एस0 केसरी को निर्देश दिए हैं कि स्पीड ब्रेकर से घायल हुए लोगों के बेहतर उपचार की हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यातायात नियमों के तहत लोगों को हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपलिंग न करने तथा नशे की हालत में गाड़ी न चलाने के जागरूकता अभियान जारी रखें।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post