पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस यातायात बूथ गुरुनानक चौक पर दीप प्रज्वलित कर/फीता काटकर सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर-2021 का किया शुभारम्भ : गोंडा

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस यातायात बूथ गुरुनानक चौक पर दीप प्रज्वलित कर/फीता काटकर सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर-2021 का किया शुभारम्भ : गोंडा

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने चौराहे पर आने जाने वाले दो पहिया वाहन चालको को पुष्प व हेलमेट भेटकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया, चार पहिया वाहन चालको को सीटबेल्ट लगाने की दी नसीयत

गोंडा :- आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने यातायात बूथ गुरुनानक चौराहे पर दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटकर सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर-2021 का शुभारम्भ किया।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, स्काउट गाइड/ एनसीसी कैडेट्स व सम्भ्रांत व्यक्तियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, ईयर फोन का प्रयोग न करें, दो पहिया वाहन पर चालक तथा पीछे बैठे व्यक्ति हेलमेट सदैव प्रयोग करे, चार पहिया वाहन चालको को सीटबेल्ट का प्रयोग करने, वैध परिमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा एवं प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र पास रखने, वाहनों में निर्धारित सवारी बैठाने एवं निर्धारित गतिसीमा में वाहनों को चलाने, वाहन चलाते समय मादक पदार्थो का प्रयोग न करने के लिए बताया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने स्काउट गाइड/ एनसीसी कैडेट्स एवं उपस्थित  लोगों के साथ यातायात जागरूकता रैली निकालकर यातायात नियमों के पालन करने का संदेश दिया। साथ ही जिलाधिकारी श्री मार्कंडेय शाही एवं अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ उपस्थित लोगों को बिना किसी भेदभाव व प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0 गोण्डा, क्षेत्राधिकारी सदर, यातायात प्रभारी गोंडा एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के अतिरिक्त एन0सी0सी0 कैडेट व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post