मेदांता हॉस्पिटल ,लखनऊ ने किया गोंडा में ओ.पी.डी. सेवा का शुभारम्

मेदांता हॉस्पिटल ,लखनऊ  ने किया  गोंडा में ओ.पी.डी. सेवा का शुभारम्

 24,जुलाई,2021

गोंडा:-  मेदांता हॉस्पिटल,लखनऊ ने गोंडा में शनिवार 24 जुलाई से ओ.पी.डी. सेवा का शुभारम्भ किया। इस ओ.पी.डी. में विभिन्न सुपर स्पेशलिटी के डाक्टर गोंडा आकर परामर्श देंगें। प्रथम ओ.पी.डी. वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. दानिश काज़मी द्वारा की गयी जिसमे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लाइफ लाइन हॉस्पिटल (कर्बला रोड) में ह्रदय सम्बन्धी 70 रोगियों को *नि:शुल्क* परामर्श दिया गया। 

डा.दानिश ने बताया भारत में ह्रदय घात से होने वाली मौतों की वार्षिक संख्या 23 लाख (1990) से बढ़कर 48 लाख  (2020) होने का अनुमान है ,जिसका प्रमुख कारण लाइफ स्टाइल में बदलाव है। पिछले कई दशकों में भारत में हृदय रोग की व्यापकता दर का अनुमान लगाया गया है और ग्रामीण आबादी में 1.6% से 7.4% और शहरी आबादी में 1% से 13.2% तक है।

मेदांता मार्केटिंग हेड अलोक खन्ना ने बताया ,प्रति दिन बड़ी संख्या में गोंडा व् आस पास के एरिया से मरीज मेदांता हॉस्पिटल में आते हैं। गोंडा  में ओ.पी.डी. शरू करने का उद्देश्य ऐसे रोगियों को गोंडा में ही परामर्श देना है ,व् ऐसे रोगी जो सेकंड ओपीनियन के लिए लखनऊ,दिल्ली का रुख करते हैं  उन्हें घर बैठ ये सुविधा प्राप्त कराना है। 

हृदय रोग ओ.पी.डी.के बाद जल्द ही अन्य विभागों की सुपर स्पेशलिटी ओ.पी.डी. सेवा मेदांता लखनऊ द्वारा प्रदान की जाएगी।

लाइफ लाइन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद सादिर खान का कहना है कि देवीपाटन मंडल का मुख्यालय होने की वजह से गोण्डा और आसपास के ज़िलों के मरीज़ बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन कुछ विशेष सुविधायें जब नहीं मिल पाती हैं, तो उन्हें लखनऊ लेकर जाना पड़ता है।

इसी क्रम में अब लाइफ लाइन में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ से वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दानिश काज़मी द्वारा ओपीडी सेवा प्रदान की जाएगी ,यह जिले के लिए गर्व की बात है।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post