सेना भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार मांग को लेकर निकाली आक्रोश रैली व सौपा ज्ञापन

सेना भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार मांग को लेकर निकाली आक्रोश रैली व सौपा ज्ञापन    

28.जून.2021              


गोंडा :- जिले में सैनिक भर्ती की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ो युवाओं ने दुर्गेश शुक्ला, सौरभ तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, अमित सिंह, गंगाधर मिश्रा, मयंक मणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर में स्थित अदम गोंडवी मैदान से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर आक्रोश जताया उसके बाद जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को ज्ञापन सौंपा युवाओं ने कहा कि हमारे जिले के हजारों बच्चें सैनिक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं विगत दो वर्षों से सेना भर्ती न आने से हम सभी ओवर ऐज हो रहे हैं इसीलिए हम युवाओ ने आज जिलाधिकारी महोदय से माध्यम से ज्ञापन देकर मांग कि है कि सेना भर्ती बोर्ड जेड आर ओ को अवगत कराकर सेना भर्ती अपने निर्धारित समय पर कराया जाए युवाओं ने मांग पत्र में मांग की है कि सेना भर्ती मेला 2009 में हमारे जिले में आई थी तब से 2021 तक कोई भी सेना भर्ती नहीं कराई गई है हम लोगों को सेना भर्ती देखने के लिए सैकड़ो मीटर दूर जाना पड़ता है जिससे हमारे जनपद के बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लखनऊ की सेना भर्ती जनपद गोण्डा में कराई जाए और पहले एक वर्ष में दो भर्ती प्रक्रिया कराई जाती थी लेकिन विगत दो वर्षों में एक भी भर्ती नही करवाई गई है सेना भर्ती न होने के कारण हजारों बच्चों का वह सपना टूट रहा है जो उन्होंने देखा था देश सेवा न कर पाने से उनमें काजी निराशा उत्पन्न हो रही हैं युवाओं ने बताया कि अगर हमें आश्वासन नहीं मिला तो हम आत्मदाह कर लेंगे सेना भर्ती न होने के कारण युवा काफी दुःखी है जिसके कारण आज उन्हें हुंकार भरनी पड़ी है ज्ञापन देने वालों में हजारों लोग शामिल हुए इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष व छात्रनेता अविनाश सिंह ने युवाओं का समर्थन किया और सभी को शांत करवाने में प्रशासन की मदद भी की अविनाश ने कहा कि युवाओं की मांग उचित है ।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post