मुख्यमंत्री योगी गोंडा दौरे पर, कोविड कमांड सेंटर का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी गोंडा दौरे पर, कोविड कमांड सेंटर का लिया जायजा



गोंडा : कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा पौने ग्यारह बजे पहुंचे। प्रदेश के सीएम इटावा, कानपुर और बुंदेलखण्ड के दौरे के बाद देवीपाटन मंडल के गोंडा जनपद पहुंचे हैं|



जहाँ पुलिस लाइन से वह सीधे कलेक्ट्रेट में बनाए गये इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण किया, डीएम मार्कण्डेय शाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोरोना की स्थिति और सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। सीएम ने सेंटर को कैसे संचालित करते हैं और टेस्टिंग, वैक्सीनेशन के बारे में भी मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों से जानकारी की। सीएम ने सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी ली और अफसरों से पीड़ितों की मदद के बारे में सवाल भी किए। उन्होंने यहां कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की निगरानी और उनसे संवाद कैसे होता है जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया। 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि गंभीर मरीजों को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाय। कमांड सेंटर की वर्किंग देखने के बाद मुख्यमंत्री जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। यहां कोविड हॉस्पिटल में व्यवस्था का जायजा लेकर जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक भी की गई । जिसमें भाजपा के दोनों सांसद और अन्य अधिकारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post