अनाथ बच्चों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित : गोंडा

अनाथ बच्चों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित : गोंडा

(जिलाधिकारी,गोंडा)

■ जनपद स्तर पर जारी हुआ हेल्पलाइन नम्बर, सीधे दे सकते हैं सूचना


गोंडा :- कोविड-19 महामारी की इस दौर में माता-पिता की मृत्यु के बाद बच्चों की परवरिश के लिए अन्य परिवारीजन के न होने की दशा में उन बच्चों की देखभाल व सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन सजग हो चुका है। प्रतिदिन अनाथ बच्चों के लिए हित व उनसे सम्बन्धित सूचना प्राप्त करने के लिए प्रशासन नये-नये तरीके अपना रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तर गठित टास्क फोर्स तथा कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप की बैठक में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कोविड-19 महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ, परिवार विहीन अथवा ‘देखरेख व संरक्षण की स्थिति में’ आने वाले बच्चों के सम्बन्ध में आमजन की सुविधा को और आसान करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। डीएम ने इस कंट्रोल रूम के लिए हेल्पलाइन जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह का मोबाइल नम्बर 7518024029, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजेश कुमार यादव का मोबाइल नम्बर 9451837322 व संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थानिक देखभाल) चन्द्रमोहन वर्मा का मोबाइल नम्बर-9453491691 जारी किया है। इन नम्बरों पर लोगों द्वारा सीधे सूचनाएं दी जा सकती है अथवा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पर भी उपस्थित होकर सूचनाएं दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व देखभाल प्राथमिकता के आधार पर की जायेगी। उन्हे किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो वह हेल्पलाइन नम्बरों पर काॅल करके दर्ज करायें, जिसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा त्वरित व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिये कि विभिन्न मीडिया स्रोतों यथा न्यूज चैनल्स, अखबारों, सोशल मीडिया से प्रसारित होने वाले ऐसे सभी समाचार , ध्संदेशों की सूचना कंट्रोल रूप को अवगत कराए, ताकि उसके सम्बन्ध में समिति द्वारा न्यायोचित किया जा सके। जिलाधिकारी श्री शाही ने जिला प्रोबेशन अधिकारियों को निर्देशित किया समस्त बाल देखरेख गृहों का नियमित निरीक्षण करते रहें तथा बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं व सेवाओं की निगरानी तथा इन गृहों में नियमित कोविड-19 परीक्षण, कोविड टीकाकरण, स्वास्थ्य उपकरण व दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सा देखभालध्अस्पताल में भर्ती, जैसा भी प्रकरण में सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 व महिला हेल्पलाइन 181 पर भी सूचनाएं दी जा सकती हैं।


■ ट्विटर पर भी दे सकते हैं दें सूचना

जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान परित्यक्त, अनाथ, परिवार विहीन बच्चों की देखभाल की आवश्यकता होने की सूचना किसी भी व्यक्ति द्वारा ट्विटर पर एट द रेट डीपीओ गोण्डा पर ट्वीट करके भी दी जा सकती है। ट्विटर पर प्राप्त सूचनाओं पर भी यथा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।


विज्ञापन :- 










Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post