कोविड नियंत्रण को लेकर डीएम की समीक्षा बैठक, सुस्त न पड़े, बढ़ाएं टेस्टिंग : गोंडा 31, मई, 2021

कोविड नियंत्रण को लेकर डीएम की समीक्षा बैठक, सुस्त न पड़े, बढ़ाएं टेस्टिंग : गोंडा


31, मई, 2021



● सीएचसी अधीक्षकों की तय होगी जवाबदेही, डीएम ने मांगी रोजाना गतिविधि की रिपोर्ट

● डीएम मार्कण्डेय शाही द्वारा कोविड नियंत्रण को लेकर रोजाना सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है।

गोंडा  : रविवार देर शाम आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने खराब परफॉरमेंस वाले सीएचसी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने, शत-प्रतिशत आशाओं को मेडिकल उपलब्ध कराए जाने तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का विशेष अभियान चलाकर कोविड वैक्सीनेशन कराए जाने के निर्देश सीएमओ तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि भले ही कोविड के पॉजिटिव केसेज में तेजी से कमी है, फिर भी हमें सुस्त नहीं होना है। टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाय। सीएचसी अधीक्षकों की जवाबदेही तय करने के लिए डीएम ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन सभी सीएचसी अधीक्षक अपनी-अपनी सीएचसी पर बैठक करें तथा बैठक करते हुए फाटोग्राफ्स व मीटिंग का कार्यवृत्त प्रतिदिन की गतिविधि के साथ उन्हें उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार काम करने की जरूरत है और इसके लिए सभी विभगीय अधिकारी तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी जहर के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार सभी तैयारियां अभी से मुकम्मल कर ली जाए ताकि यदि तीसरी लहर आए तो जनहानि न होेने पावे।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से जंग अभी खत्म नहीं हुई है। सीएमओ को निर्देश दिए कि कोविड टेस्ट की संख्या में कमी न होने दी जाय तथा कोविड का टीका लगवाने के लिए प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी, बांट-माप तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तथा अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट दें। उन्होंने इस कार्य में आश्सा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पूरा सहयोग लिया जा रहा है।

बैठक में एडीएम राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी,, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल डा0 घनश्याम सिंह, एसडीएम महेन्द्र कुमार, ज्ञान चन्द्र गुप्ता तथा आत्रेय मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 देवराज, डीपीओ मनोज कुमार तथा जयदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, डा0 मनोज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।









नोट :- विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 7985351341 



Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post