घाघरा नदी पर बने संजय सेतु का ज्वाइंटर टूटा 6 घंटे बंद रहा राजमार्ग

घाघरा नदी पर बने संजय सेतु का ज्वाइंटर टूटा, 6 घंटे बंद रहा राजमार्ग





टीम गोण्डा जागरण Daily News 

 बहराइच जिले के जरवल रोड और थाना क्षेत्र में बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर घाघरा नदी पर बने संजय सेतु का ज्वाइंटर रविवार को दोपहर टूट गया इससे दोनों और आवागमन ठप हो गया घंटों प्रयास के बाद तकनीकी टीम ने ज्वाइंटर बदलने में सफल रही इस दौरान 4 किलोमीटर से भी लंबा जाम लग गया व्यवस्था संभालने में पुलिस की भी पसीने छूट गए मिली जानकारी के अनुसार घाघरा नदी पर पांच सौ मीटर संजय सेतु बना हुआ है इसी पुल से होकर लखनऊ गोंडा बलरामपुर बहराइच का आज जिलों के लिए लोग वाहनों से आते जाते हैं दोपहर जांच में तकनीकी टीम को जॉइंट टूटने की जानकारी हुई तत्काल दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन लग गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बेतरतीब लगे वाहनों को किसी तरह हटवाया इस दौरान वाहन निकालने को लेकर चालकों व पुलिस के बीचनोकझोंक हुई खासकर बाराबंकी क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहन बेरोकटोक पुल पर पहुंच जा रहे थे ऐसे में दोनों और व्यवस्था संभाले में जरूर रोड पुलिस की चुनौतियों का सामना करना पड़ा लगभग 6 घंटे एक कड़ी मशक्कत के बाद जॉइंट बदला जा सका इसके बाद आवागमन बहाल हो सका जिससे लोगों ने राहत भरी सांस ली बताते हैं कि ज्वाइंटर टूटने से आवागमन ठप होने से सबसे ज्यादा दिक्कत एंबुलेंस लखनऊ रेफर हुए मरीज व तीमारदारों को उठानी पड़ी जाम में एंबुलेंस फंसी रही जिससे मरीज काफी परेशान दिखे हालांकि एंबुलेंस के ईएमटी जैसे तैसे मरीजों को चिकित्सीय सेवाएं देकर राहत पहुंचाई संजय सेतु के अलावा रोड रेलवे लाइन के ऊपर बने ओवरब्रिज भी लखनऊ से बहराइच आने वाले वाहन चालकों के लिए आए दिन मुश्किल के लिए पैदा कर रहा है ओवरब्रिज में कई बार दरारें पढ़ने व प्ले टूटने से कई दिनों तक आवागमन ठप रहा जरवल रोड के थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि जॉइंट बदलने से आवागमन ठप रहा जॉइंट बदलने के बाद वाहनों का आवागमन बहाल हो सका इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post