बिश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर व दवा वितरण का आयोजन

बिश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर व दवा वितरण का आयोजन



टीम गोंडा जागरण Daily news 

गोण्डा  : विश्व फार्मासिस्ट-डे  मौके पर शुक्रवार को फार्मेसी & फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर व दवा वितरण का आयोजन  मसकनवा बाजार में किया गया! फार्मेसी & फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नौशाद खान ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया

प्रदेश महासचिव नौशाद खान ने कहा कि इसकी शुरुआत 2009 में अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) द्वारा इस्तांबुल, तुर्की में हुई थी। 25 सितंबर का दिन इसलिए चुना गया था क्‍योंकि इसी तारीख को अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी) की 1912 में स्‍थापना हुई थी। हर वर्ष एफआईपी के सदस्य वि‍श्व फार्मासिस्ट दिवस में भाग लेकर फार्मासिस्ट की गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं।

स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बेहतर बनाने में ये अहम भूमिका निभाते हैं। इसी वजह से इनके इस विशेष योगदान को दुनिया भर में सम्मान देने के लिए 25 सितंबर की तारीख चुनी गई वर्ल्‍ड फार्मासिस्ट डे मनाने के लिए।।

जिलाध्यक्ष सुमित मोदनवाल "मोनू" ने कहा कि।  हम सभी स्वस्थ रहते हैं, इसके पीछे इन्हीं फार्मासिस्ट का खास योगदान होता है। जो दवाओं के निर्माण से लेकर उसके इस्तेमाल को परफेक्ट गाईडलाइन देने के साथ ही मरीज़ों की काउंसिलिंग भी करता है! दुनिया का कोई भी इंसान जो दवाईयां लेता है उसका निर्माण फार्मासिस्टों के द्वारा ही किया जाता है!

इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अली, महासचिव संदीप यादव, ज़िला सचिव, सुजीत गुप्ता, निरंजन सैनी, आशीष सिंह अजय गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, हेमंत मिश्रा, अवधेश प्रजापती , विकल्प त्रिपाठी, कुलदीप वर्मा, शुभम त्रिपाठी, अनूप सिंह, राजेश चौहान, आनंद कंसौधन, सचिन वर्मा, आनंद गुप्ता, सुनील यादव, निरंकार शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY QUERIY REGARDING NEWS CONTACT ME THROUGH MAIL aakashgonda30@gmail.com

Previous Post Next Post